साउथ फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर ममूटी आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपने अभी तक के करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया है. सबसे ज्यादा उन्हें मलायालम फिल्मों में लोकप्रियता हासिल हुई है. हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि ममूटी कोरोना पॉजिटिव हैं जिसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में छा गए थे. ममूटी के फिल्मी करियर पर एक नजर डाले तो वो अभी तक 380 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. ऐसे में उन्होंने गजब की दौलत और शोहरत भी हासिल की है. यही वजह है कि उन्हें दक्षिणी भारत का अंबानी भी कहा जाता है. मजेदार बात तो ये है कि एक अभिनेता होने के साथ-साथ ममूटी एक लॉयर भी हैं. जो  पहले एक्टिंग में नहीं बल्कि वकालत की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते थे.


उन्होंने एर्नाकुलम लॉ कॉलेज से एलएलबी की है. बाद में उन्हें अभिनय के क्षेत्र में अधिक रुचि दिखने लगी जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा. फिल्मों के साथ-साथ अपनी लग्जरियस लाइफस्टाइल को लेकर भी ममूटी खूब सुर्खियां बटोरते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तकरीबन 210 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं ममूटी.  रियल लाइफ में वो गाडियों के बहुत शौकीन हैं. ऐसा भी कहा जा सकता है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार एक्टर हैं जिन्होंने ऑडी खरीदी थी. ममूटी कई ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. ब्रांड प्रमोशन  से भी वो अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं.




ममूटी आलिशान बंगले में रहते हैं, जिसकी कीमत 5 करोड़ से भी अधिक बताई जाती है. इनकी संपत्ति में आयशर कंपनी की एक कैरावन भी शामिल है, जिसे उन्होंने अपने अनुसार मॉडिफाई करा रखा है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि ममूटी के पास 20-30 गाड़ियां नहीं बल्कि 369 गाड़ियों का कलेक्शन हैं. जिसमें एक से बढ़कर एक गाड़ी शामिल है. अपनी अधिकतर गाड़ियो का नंबर भी ममोटी ने 369 ही रखा है. एक्टिंग के साथ-साथ साल 2000 में ममूटी ने प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रखा. इनके प्रोडक्शन हाउस का नाम मेगाबाइट्स है. एक्टर के प्रोडक्शन हाउस के जरिए कई धारावाहिक बने हैं. 


ये भी पढ़ें:- KGF 2 Review : एंटरटेनेमंट की सुनामी है यश की 'केजीएफ 2', सीटियों और तालियों से गूंज उठा सिनेमाहॉल


ये भी पढ़ें:- Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: भाई रणबीर कपूर को बहन रिद्धिमा ने लगाई हल्दी, सामने आई ये VIDEO