Sai Pallavi के लिंचिंग वाले बयान पर उठा विवाद, अब समर्थन में आए साउथ के ये सुपरस्टार
Prakash Raj Support Sai Pallavi : साई पल्लवी (Sai Pallavi) ने बीते दिनों कश्मीरी पंडितों और लिंचिंग को लेकर एक बयान दिया था जिसपर विवाद खड़ा हो गया.
Prakash Raj Support Sai Pallavi : साउथ की जानीमानी एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) ने बीते दिनों कश्मीरी पंडितों और लिंचिंग को लेकर एक बयान दिया था जिसपर विवाद खड़ा हो गया. वैसे साई अपने बयान पर सफाई दे चुकी हैं. अब इसी बीच साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने सुपरस्टार प्रकाश राज ने सई पल्लवी का समर्थन किया है.
साई पल्लवी के सफाई देने वाले वीडियो को प्रकाश राज ने रीट्वीट किया है जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस को सपोर्ट किया है. प्रकाश ने ट्विट करते हुए लिखा, 'मानवता पहले है...हम आपके साथ हैं साई पल्लवी'.
Humanity first … we are with you @Sai_Pallavi92 https://t.co/6Zip4FJPv3
— Prakash Raj (@prakashraaj) June 19, 2022
साई ने दिया था ये बयान...
एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान साई पल्लवी ने कहा था कि 'फिल्म द कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी पंडितो के नरसंहार को दिखाया गया. वहीं अगर हिंसा और धर्म को एक तराजू में तोला जाए तो कुछ समय पहले गायों से भरे एक ट्रक को ले जाने वाले मुस्लिम व्यक्ति को बेहरमी से पीट कर उससे जय श्री राम के नारे लगाने को कहा गया. अब मुझे ये बताइए की इन दोनों घटनाओं में क्या अंतर है. ' पल्लवी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई थीं.
एक्ट्रेस ने दी सफाई...
अपने बयान पर सफाई देते हुए साई ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से ही अपना दिल खोलकर बात करने वालों में से रही हूं. मैं जानती हूं कि मैंने अपनी बात रखने में देरी कर दी, लेकिन मुझे माफ करिए. उन्होंने आगे कहा कि मेरी बातों को गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया है. मैं केवल वहां इतना कहना चाह रही थी कि धर्म के नाम पर कोई भी विवाद गलत चीज होती है. एक्ट्रेस ने कहा कि मैं एक न्यूट्रल इंसान हूं. मुझे शॉक लगा है कि जो कुछ भी मैंने कहा उसे गलत ढंग से लिया गया और पेश भी किया गया है. एक्ट्रेस ने बताया कि इंटरव्यू में कही गई उनकी बातों को खराब तरीके से ले लिया गया है.'
View this post on Instagram