Rajesh Khanna के रहते क्या Amitabh Bachchan बन पाते सुपरस्टार? जानें 'काका' का क्या मानना था
दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने अपने दशक में खूब सफलता हासिल की थी. उन्होंने करोड़ों दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी.
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने साल 2008 में आई फिल्म 'वफ़ा: ए डेडली लव स्टोरी' से लंबे ब्रेक के बाद पर्दे पर वापसी की थी. अपनी रिलीज से पहले दिग्गज स्टार ने मीडिया से अपनी फिल्म को लेकर बहुत सी बात की थी. इंटरव्यू के दौरान उनसे से एक सवाल किया गया था कि अगर उन्होंने फिल्मों में काम करना जारी रखा होता तो अमिताभ बच्चन कभी सुपरस्टार बन पाते या नहीं. इस सवाल का जवाब देते हुए राजेश खन्ना ने कहा था, ‘बच्चन ने मेरे साथ फिल्म 'आनंद' में काम किया था. उन्होंने उस फिल्म में बहुत ही अच्छा काम किया था.’
राजेश खन्ना ने आगे कहा, 'जो जैसा काम और मेहनत करता है और जिसकी किस्मत में जो लिखा होता है उसे मिलता जरुर है, वो सब ऊपर वाले की मर्जी होती है. अमिताभ ने जब मेरे साथ फिल्म 'आनंद' में काम किया तो मैंने उनकी मेहतन देखी थी. आज वो इस मुकाम पर पहुंच गए हैं. उनके लिए मैं उन्हें बहुत-बहुत मुबारकबाद दूंगा. इतनी कामयाबी हासिल करना गर्व की बात है. साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के लिए और दर्शकों के लिए भी गर्व की बात है.’
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राजेश खन्ना का उस वक्त हिंदी सिनेमा से करियर खत्म हो रहा था और बॉलीवुड को उसका नया सुपरस्टार मिल गया था और वो कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन थे. राजेश खन्ना को आखिरी बार फिल्म 'रियासत' में देखा गया था, जो उनके निधन के दो साल बाद 18 जुलाई 2014 को रिलीज हुई थी.