साउथ फिल्मों के सुपस्टार Rajnikanth हैं सबसे महंगे एक्टर, कमाई के मामले में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान भी नहीं टिकते
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत काफी महंगे एक्टर बताए जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत की फीस ही फिल्मों का आधा बजट होती है. यही वजह है कि कमाई के मामले में उनके आगे बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान भी नहीं टिकते हैं. यूं कहिए कि कमाई के मामले में कोई साउथ के इस सुपरस्टार की टक्कर में नहीं है.
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत एशिया के सबसे महंगे एक्टर माने जाते हैं. कमाई के मामले में उनके आगे बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और किंग खान शाहरुख खान भी नहीं टिकते हैं. उनकी लगभग सभी फिल्में रिलीज होते ही कमाई के रिकॉर्ड तोड़ देती हैं. यही वजह है कि रजनीकांत की कमाई बॉलीवुड के कई सुपस्टार से कई गुना ज्यादा है. यूं कहिए कि कमाई के मामले में इस सुपस्टार के आगे कोई नहीं टिकता है.
एशिया के सबसे महंगे एक्टर हैं रजनीकांत
गरीब परिवार में जन्में रजनीकांत कभी बस कंडक्टर हुआ करते थे. लेकिन अपनी मेहनत के दम पर आज वे सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं. पर्दे पर उनकी दमदार एक्टिंग देखते ही फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं. साल 2007 में जैकी चैन के बाद रजनीकांत ही एशिया के सबसे महंगे एक्टर कहे जाने लगे थे. दरअसल इस साल उनकी फिल्म 'शिवाजी' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. इसके बाद लोग उन्हें 'सुपरस्टार' कहने लगे.
रजनीकांत की अनुमानित नेटवर्थ 360 करोड़ रुपये है
जहां तक रजनीकांत की नेटवर्थ की बात है तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी अनुमानित नेट वर्थ 360 करोड़ रुपये है. ये भी खबरें हैं कि वह औसतन एक फिल्म के लिए 55 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं. उनके पास 110 करोड़ करोड़ रुपये के पर्सनल इंवेस्टमेंट अमाउंट भी बताए जाते हैं. इतना ही नहीं रजनीकांत का चेन्नई में 35 करोड़ की कीमत का एक घर भी है. पुणे में भी उनका काफी आलीशान बंगला है. रजनीकांत की पत्नी चेन्नई में आश्रम नाम से एक स्कूल का भी संचालन कर रही हैं इसमें भी उनका हिस्सा है.
करोड़ों की गाड़ियों के हैं मालिक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत के पास चेन्नई में राघवेंद्र कल्याण मंटपम के नाम से एक मैरिज हॉल भी है. इसके साथ ही उनके पास दो लग्जरी गाड़ियां जिनमें एक ऑडी एक्सक्लूसिव और दूसरी मटैलिक सिल्वर जैगुआर हैं जिसकी कीमत तकरीबन 65,08, 843 रुपये बताई जाती है. इनके अलावा रजनीकांत पांच नॉन लग्जरी गाड़ियों के भी मालिक हैं इनमें एंबेसडर भी शामिल है.
फिल्मों का आधा बजट होती है रजनीकांत की फीस
एक इंटरनेशनल न्यूज पोर्टल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत जिन फिल्मों में काम करते हैं उनका आधा बजट उनकी फीस होती है. मसलन कबाली के लिए उन्होंने 50 करोड़ फीस चार्ज की थी तो वहीं लिंगा के लिए 60 करोड़ और शिवाजी के लिए इस सुपरस्टार ने 27 करोड़ की फीस ली थी. ये राशि इन फिल्मों का आधा बजट बताई गई है. हालांकि ये भी कहा जाता है कि रजनीकांत हर साल अपनी कमाई का आधा हिस्सा दान में देते हैं. वे इतने दयालु बताए जाते हैं कि जो प्रोड्यूसर फिल्म की लागत वसूल नहीं कर पाते हैं उन्हें रजनीकांत पैसा भी लौटा देते हैं.
रजनीकांत को दादा साहब फालके अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित
फिलहाल खबरे ये आ रही है कि 71 वर्षीय दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने जा रहा है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने बताया है कि तीन मई को रजनीकांत को 51वें दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
मालदीव में पति के साथ समर एन्जॉय कर रही हैं Madhuri Dixit, सामने आईं रोमांटिक तस्वीर
Bigg Boss 14 विनर रुबीना ने शो को फिक्स्ड बताने वालों को सुनाई खरी खोटी, जानिए क्या कहा है