Supriya Pathak Roles: 'हालात ने मुझे गुंडा बना दिया’, ‘सबके पास एक च्वॉइस होती है', जैसे सुपरहिट डायलॉग ने फिल्म में जान लगा दी थी. 'रंग दे बसंती', 'भाग मिल्खा भाग', 'दिल्ली 6' जैसी फिल्मों के निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा (Rakesh Omprakash Mehra) ने इस बार अपनी फिल्म में कुछ अलग करके दिखाया है. इस बार राकेश ओमप्रकाश मेहरा स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म लेकर आए हैं, जो एक संघर्ष और ख्वाबों की कहानी को दर्शाता है. इस फिल्म में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar), मृणाल ठाकुर, परेश पावल (paresh rawal) और सुप्रिया पाठक (Supriya pathak) मुख्य किरदार में नज़र आए थे. लेकिन सुप्रिया पाठक के लिए ये किरदार उनके लिए काफी खास था.
एक इंटरव्यू के दौरान सुप्रिया पाठक ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए बताया था, ‘मजा इसी बात में आता है कि अलग-अलग किरदार होते है. जिसको में प्ले कर सकती हूं. किरदार के इमोशन और उनकी कहानी मुझे लोगों तक पहुंचाना बहुत अच्छा लगता है. इसी आगे क्या होता है लोगों को पसंद आता है या नहीं मैं इस बारे में नहीं सोचती हूं. इसी के साथ मुझे अलग-अलग किरदारों में ढ़लना बहुत पसंद है. मैंने कभी भी बचपन में ये नहीं सोचा था कि मैं एक्ट्रेस बनू या डॉक्टर बनू. मुझे किस्मत से जो मिला मैं बहुत खुश हूं.’
सुप्रिया पाठक ने फिल्म तूफान को लेकर बताया, ‘मुझे ऐसा लगता है कि तुफान फिल्म एक ऐसी कहानी है जो अपने आप में लोगों को इंस्पायर करती है. जो लोग अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते है और कोई भी किसी भी उम्र और किसी भी समय पर अपना सपना पूरा कर लेता है. इस फिल्म में मेरा किरदार किसी की हेल्प करता है और उसको प्रमोट करता है.’
जानें कैसे तलाकशुदा Pankaj Kapoor को दिल दे बैठी थीं खुद प्यार में नाकाम रहीं Supriya Pathak
सौतेले बेटे शाहिद कपूर के साथ ऐसा है सुप्रिया पाठक का रिश्ता, एक्ट्रेस ने खोला राज