Surbhi Chandana Viral Video: जब से कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ है लगता है तभी से टीवी जगत के सितारों पर भी मंजूलिका का भूत सवार हो चुका है. देखिए तो तभी सुरभि चंदना कैमरा के सामने खुले बाल कर लोगों को डराती दिख रही हैं. जी हां हाल ही में सुरभि चंदना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका डरावना अवतार देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में सुरभि के बाल बिखरे बिखरे नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस अपने बालों को हवा में उड़ाती दिख रही है. तो वहीं मांग में सिंदूर माथे पर बिंदी लगाए मंजूलिका की तरह बोलती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुरभि ने भूल भुलैया 2 के लिए अपनी एक्साइटमेंट दिखाई है.

 

सुरभि के इस वीडियो को देख रहे फैंस का कहना है कि अगर इस फिल्म में कियारा की जगह सुरभि होती तो मंजुलिका को देखने में और मजा आता. सुरभि चंदना दर्शकों के बीच अपनी मस्तीखोर हरकतों की वजह से खूब पॉपुलर हैं. सुरभि चंदना टीवी जगत की वो चहीती अदाकारा हैं. जिन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों को तो दीवाना बनाया ही साथ ही टीवी जगत में पॉपुलर एक्ट्रेस का खिताब भी पाया. एकता की नागिन बन कर भी सुरभि चंदना को खूब पापुलैरिटी मिली.



 

सुरभि ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने कैप्शन में लिखा कि- यह क्रॉप टॉप ट्रैक पैंट वाली मंजुलिका यकीनन भूल भुलैया 2 का पार्ट नहीं बन सकती. इस वीडियो पर दर्शक धड़ाधड़ लाइक और कमेंट की बरसात कर रहे हैं, और एक्ट्रेस पर अपना ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. तो वहीं कुछ दशकों का कहना है कि- अब तो एकता को भी भूल भुलैया का टीवी वर्जन बना लेना चाहिए, और इस वर्जन में मंजुलिका सुरभि को ही बनाना चाहिए. बता दे दर्शकों को कार्तिक आर्यन और कियारा की फिल्म भूल भुलैया 2 का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है. बेहद कम वक्त में ट्रेलर को 30 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.