Surbhi Jyoti Struggle : ग्लैमर की दुनिया में कदम रखना जितना मुश्किल होता है उससे भी ज्यादा मुश्किल होता है उसमें बने रहना. कुछ स्टार एक्टिंग की दुनिया में अपना डेब्यू तो कर लेते हैं, लेकिन या तो आगे चलकर वो फ्लॉप हो जाते हैं या परेशान होकर ख़ुद इंडस्ट्री छोड़ देते हैं. लेकिन जो मेहनत करते चले जाते हैं वो स्टार बन जाते हैं. लेकिन मायानगरी में मेहनत के साथ-साथ और भी चीजों से डील करना पड़ता है जिसका जिक्र हाल ही में 'नागिन' फेम एक्ट्रेस सुरभी ज्योति (Surbhi Jyoti) ने किया है.
सुरभी (Surbhi Jyoti ) इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस हैं. 'कुबूल है' से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने वाली सुरभी (Surbhi Jyoti) को 'ज़ोया' के किरदार में बड़ी आसानी से सक्सेस मिल गई. लेकिन वो कहते हैं ना कुछ लोग होते हैं जो आपकी सक्सेस से खुश होते हैं और हौंसला अफज़ाई करते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें किसी नए चेहरे की सक्सेस हज़म नहीं होती. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में सुरभी ने बताया है कि जब उनका पहला ही सीरियल हिट हुआ था तो लोग कैसी बातें बनाते थे.
एक्ट्रेस ने बताया, 'जब आपको आसानी से सक्सेस मिल जाती है तो लोग पचा नहीं पाते हैं, ऐसे में उन्हें अपने को स्टार्स से कमेंट करने को सुन मिलते हैं कि कम पैसे में नई लड़कियां उठाकर ले आते हैं, टैलेंट होता नहीं है'. मैं उन लोगों के लिए भी बुरा महसूस करती हूं कि वो कितने फ्रस्टेटेड हैं. हालांकि मुझे बहुत ज्यादा सुनने को को नहीं मिला और बाकी मैं नेगेटिव चीज़ों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती हूं'. इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ये भी बताया पर्ल वी पुरी के साथ उनका कोई अफेयर नहीं है ये सब सिर्फ अफवाहें हैं.
बेटे की रिहाई के बाद पहली बार दोस्तों संग पार्टी करती दिखीं Shahrukh Khan की पत्नी Gauri Khan, देखें कौन-कौन हुआ शामिल