Surekha Sikri Death: दिग्गज दिवंगत अभिनेत्री सुरेखा सीकरी ने अपने आखिरी दिनों तक सिनेमा और अभिनय को भगवान की तरह पूजा. सुरेखा का 75 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. सुरेखा काफी समय से हेल्थ इश्यूज का सामने कर रही थी लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने किरदारों को बखूबी परदे पर निभाया. सुरेखा अपना नेशनल अवॉर्ड रीसीव करने के लिए भी व्हीलचेयर पर पहुंचीं थीं.
सुरेखा के फैंस उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिलने के लिए इतने खुश थे कि दर्शकों ने खड़े होकर और तालियों की गड़गड़हाट के साथ उनका स्वागत किया था. सुरेखा सीकरी को फिल्म ‘बधाई हो’ में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवॉर्ड दिया गया था. उनके मंच पर पहुंचते ही तालियां बजनी शुरू हो गईं और तब तक बजती रहीं जब तक उन्होंने अवॉर्ड अपने हाथों में नहीं ले लिया था.
सुरेखा सीकरी ने अपने लंबे करियर में लगभग हर तरह की ही भूमिका निभाई. सुरेखा एक्टिंग की दुनिया की सबसे मंझी हुई खिलाड़ियों में शुमार हैं. यहां जानिए उनके करियर की कुछ बेस्ट फिल्में और यादगार किरदार.
बालिका बधू:
सुरेखा सीकरी के सबसे ज्यादा फेम बालिका वधू से ही मिला था. इस सीरीयल में सुरेखा ने दादी का किरदार निभाया था. बालिका वधु में सुरेखा सिकरी ने दादी सा (कल्याणी देवी धर्मवीर सिंह) का किरदार निभाया जिसमें उन्हें खूब पसंद किया गया. ये सीरियल 2008 से 2016 तक ऑन एयर रहा.
बधाई हो
इस फिल्म के लिए सुरेखा को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. फिल्म में सुरेखा ने आयुष्मान खुराना की दादी का किरदार निभाया था. सुरेखा के इस किरादार से सिनेमा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था.