तीन-तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों की विजेता रही बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 76 साल की थी. उनके निधन पर बॉलीवुड के तमाम दिग्गजों ने उन्हें याद किया है. सुरेखा टीवी पर भी अपनी दमदार अभिनय के लिए जानी जाती है. टीवी शो में बालिका बधु में उनका निगेटिव किरदार हर किसी के दिलो दिमाग पर छाया हुआ है.
बालिका बधु में उनके साथ काम करने वाली लीड एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) ने उन्हें याद किया है. अविका ने कहा, सुरेखा सीकरी काम के प्रति जीवट थीं. काम के प्रति उनके अंदर ऐसा लगाव था कि वह अपने पति के निधन के अगले ही दिन बालिका बधु के सेट पर आ गईं. बालिका बधु में सुरेखा अविका गौर की दादी सा बनी थीं.
मेरे लिए काफी खास थी
अविका गौर ने अपनी चहेती 'दादी सा' सुरेखा सीखरी को याद करते हुए उनसे जुड़ी कई बातें कहीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "सुरेखा सीकरी अपने पति के निधन के अगले दिन सेट पर लौट आई थीं. जाहिर है उन्हें अपने काम से बेहद लगाव था. वे अभिनय में ही अपना सुकून खोजती थीं. अविका कहती हैं, 'वे मेरे लिए काफी खास थीं. बालिका वधू की शूटिंग के समय उनके जीवन में काफी उथल-पुथल मची हुई थी. उनके पति का निधन हो गया था और वे अगले दिन शूट पर लौट आई थीं."
उन्होंने आगे कहा, "मुझे हर दिन उनसे कुछ-न-कुछ सीखने को मिलता था. अविका ने बताया, सुरेखा अपने डॉयलॉग से जुड़ी हर एक डिटेल कागज में लिखा करती थीं. इतनी उम्र में भी इस तरह की मेहनत करना, वाकई में शानदार है. वे सेट पर हर किसी का ध्यान रखती थीं. उन्होंने मुझे विनम्र बनना सिखाया. अविका ने कहा, मुझे खुशी होगी अगर मैं उनकी तरह काम के प्रति अपने अंदर जुनून पैदा कर सकूं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरेखा के मैनेजर ने उनके निधन की जानकारी दी थी. वे ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित थीं.
दादी सा का दमदार किरदार
सुरेखा सीकरी का बालिका बधु में दमदार किरदार था. शो में 'दादी सा' का निभाया गया किरदार कोई नहीं भूल सकता है. फिल्म बधाई हो में दादी का किरदार हर किसी को भा गया. इस फिल्म में अभिनय के लिए सुरेखा सीकरी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इससे पहले वे तमस फिल्म सहित तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी थी. उन्हें संगीत नाटक सहित कई पुरस्कार मिले थे. बॉलीवुड की कई सेलीब्रिटी ने उन्हें अपनी-अपनी तरह से याद किया.