Surekha Sikri Death: थिएटर, सिनेमा और फिर छोटे पर्दे पर अपनी गहरी छाप छोड़ने वाली सुरेखा सीकरी ने अचानक आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सुरेखा ने हमेशा ही अपनी एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बनाया है. सुरेखा ने बालिका वधू शो में दादी सा का किरदार निभाया था और उन्होंने अपने इस किरदार से घर घर में पहचान बनाई थी. इस महीने एक के बाद एक कई दिग्गज कलाकार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
तीन बार नेशनल अवार्ड अपने नाम कर चुकी सुरेखा सीकरी को आपने बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा होगा. शो में उनके सख्त मिजाज को लोगों ने खूब पसंद किया. सुरेखा का जन्म 19 अप्रैल 1945 को नई दिल्ली में हुआ था. सुरेखा का बचपन से ही सपना था कि वो बड़ी होकर पत्रकार या लेखिका बने. लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था. सुरेखा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ रही थीं, तब एक बार अब्राहम अलकाजी साहब अपना एक नाटक लेकर वहां पहुंचे. नाटक का नाम द किंग लियर था. इस नाटक का सुरेखा पर इतना प्रभाव पड़ा कि उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में दाखिला लेने का मन बना लिया था.
सुरेखा एनएसडी में एडमिशन के लिए एक फॉर्म भी लेकर आई थीं, लेकिन वो कई दिनों तक पड़ा रहा. सुरेखा ने अपनी मां की बात मानी और अपनी किस्मत आजमाई. उन्होंने फॉर्म भरा, ऑडिशन दिया और 1965 में उनका चयन भी हो गया. हर कोई उस पल को याद करता है जब 66 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में अभिनेत्री सुरेखा सीकरी को फिल्म बधाई हो में उनकी मजबूत भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
अपने करियर के इस खास अवॉर्ड को पाने के लिए सुरेखा सीकरी व्हीलचेयर पर अवॉर्ड लेने पहुंचीं, तभी लोगों ने खड़े होकर उनके सम्मान में तालियां बजाईं. इन पलों को सुरेखा और उनके फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे. अभिनेत्री को इससे पहले 2018 की शुरुआत में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके कारण वो लंबे समय से अभिनय से दूर थीं. महाबलेश्वर में शूटिंग के दौरान सुरेखा बाथरूम में फिसल गई और उनका सिर वहीं दीवार से जा टकराया था. जिसके बाद एक्ट्रेस की हालत खराब हो गई थी.