Surprise for Fans: साउथ के फेमस एक्टर विजय देवरकोंडा ने बर्थडे पर दिया फैंस को सरप्राइज
Surprise for Fans: साउथ के फेमस एक्टर विजय देवरकोंडा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो से फैंस के दिल की धड़कन बढ़ गई.
![Surprise for Fans: साउथ के फेमस एक्टर विजय देवरकोंडा ने बर्थडे पर दिया फैंस को सरप्राइज surprise for fans South's famous actor Vijay Deverakonda surprised the fans on his birthday Surprise for Fans: साउथ के फेमस एक्टर विजय देवरकोंडा ने बर्थडे पर दिया फैंस को सरप्राइज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/09/796f1bdb4526c060dde325e71ae47bf6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
surprise for fans: साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर विजय देवरकोंडा आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर चाहने वाले फैंस के लिए एक सरप्राइज शेयर किया है. दरअसल यह सरप्राइज उन्होंने अपने सोशल अकाउंट के जरिए जनता के लिए शेयर किया है. जिसमें एक वीडियो में उन्होंने अपनी दिल की बात शेयर करने के अलावा अपनी आने वाली फिल्म लाइगर का एक क्लिप शेयर किया है. इस क्लिपिंग में फिल्म की झलक और फिल्म रिलीज डेट नजर आ रही है. यह फिल्म इसी साल 22 अगस्त को बड़े पर्दे पर आने वाली है.
View this post on Instagram
वहीं आपको बता दें कि इन दिनों विजय कश्मीर में एक फिल्म की शूटिंग के लिए ठहरे हुए हैं. जहां पर उनका बर्थ डे सेलिब्रेशन धुमधाम से किया गया. इस दौरान फिल्म की लीड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के अलावा पूरी टीम मौजूद थी. सभी ने विजय से केक कट करवाया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इन तस्वीरों के शेयर होने के बाद लोगों के बधाईयों का तांता लग गया है.
वहीं आपको बता दें कि विजय की अपकमिंग फिल्म लागइर धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनने वाली पहली हिंदी फिल्म होगी.
On
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) May 7, 2022
May 9th.
4 PM.#LIGERHunt pic.twitter.com/i7FOc82bol
फिल्म विजय के अलावा लीड रोल के तौर पर अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन पुरी जग्गनाथ द्वारा किया गया है. फिल्म में विजय स्ट्रीट फाइटर से लेकर एमएमए फाइटर का सफर तय करते नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:-
Vijay Deverakonda birthday: सामंथा के साथ कश्मीर में बर्थडे सलिब्रेट कर रहे हैं विजय देवरकोंडा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)