प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने पौराणिक कथा महाभारत के एक वीर की कहानी को उतारने का फैसला किया है. वह महाभारत के वीर योद्धा और दानवीर रहे सूर्यपुत्र कर्ण पर फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म का नाम 'सूर्यपुत्र महावीर कर्ण' है. एक दिन पहले मेकर्स ने फिल्म का लोगो का जारी किया है. खास बात ये हैं कि इस फिल्म के जरिए मशहूर कवि कुमार विश्वास ने बॉलीवुड में एंट्री की है. उन्होंने इस फिल्म के डायलॉग्स, संगीत और स्क्रीनप्ले लिख रहे हैं.


फिल्म 'सूर्यपुत्र कर्ण' को वासु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं. जैकी भगनानी ने फिल्म का लोगो जारी करते हुए बताया कि ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लोगो शेयर करते हुए लिखा,"बढ़ते हुए, मुझे हमेशा से महाभारत के एक अनसुने योद्धा- कर्ण से रूबरू होना पड़ा है."


यहां देखिए जैकी भगनानी का इंस्टाग्राम पोस्ट-





जैकी ने आगे लिखा,"सूर्यपूत्र कर्ण की जर्नी ने इस बात पर रोशनी डाली कि कैसे किसी को आध्यात्मिकता, उदारता, विनम्रता, गरिमा, स्वाभिमान और जीवन में किसी भी परिस्थिति में अपने प्रियजनों के प्रति सम्मानजनक होना चाहिए. आपके लिए, मेरे ड्रीम प्रोजेक्ट सूर्यपूत्र कर्ण को प्रिजेंट करने के लिए अत्यंत आभारी, उत्साहित और गर्व महसूस कर रहा हूं. "


इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म


'सूर्यपुत्र महावीर कर्ण' को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में बनाया जा रहा है. फिल्म के डायरेक्टर आर. एस विमल हैं. फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार कर्ण के ऊपर इतने भव्य तरीके से फिल्म बन रही है. इस फिल्म में महाभारत के दौरान कर्ण की भूमिका और नजरिए को दिखाया जाएगा, जो शायद ही कोई जानता हो.


यहां देखिए कुमार विश्वास का ट्वीट-





फिल्म को लेकर एक्साइटेड कुमार विश्वास


पहली बार फिल्म की स्क्रिप्ट और डायलॉग्स लिखने वाले कुमार विश्वास इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने फिल्म का लोगो शेयर करते हुए लिखा कि सूर्यपुत्र कर्ण का अमर किरदार है. उनकी वीरता और पराक्रम को महाभारत में देखा गया. कर्ण उनके महाभारत के प्रिय पात्रों में से एक हैं.


ये भी पढ़ें-


Pooja Bhatt को offer हुई थी फिल्म 'Aashiqui', जानिए क्यों काम करने से किया था इंकार


सलमान खान नहीं चाहते थे कैटरीना कैफ करें जॉन अब्राहम के साथ काम? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान