सुशांत सिंह राजपूत मामले पर CBI की विशेष जांच दल ने बुधवार को भी अभिनेता के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी संग पूछताछ करना जारी रखा. केंद्रीय जांच ब्यूरो अब बीते साल से लेकर अभिनेता की मौत तक के घटनाक्रमों के बारे में जानना चाहती है. वहीं इस हाई-प्रोफाइल केस को लेकर आए दिन मीडिया में भी कथित तौर पर नए खुलासे और दावे किए जा रहे हैं. हाल ही में सामने आई कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती नशे के लिए ड्रग्स का इस्तेमाल करती है. रिया के वकील ने इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है.
अब इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना लगातार सोशल मीडिया के जरिए सुशांत सिंह राजपूत मामले पर अपनी बेबाकी से राय रखती आ रही हैं. कंगना रनौत ने ड्रग्स से जुड़ा मामला सामने आने के बाद ट्वीट कर लिखा, ''अगर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने Bullywood में प्रवेश किया है, तो कई ए लिस्टर्स सलाखों के पीछे होंगे, यदि ब्लड टेस्ट भी किए जाते हैं तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे. आशा है @PMOIndia स्वच्छ भारत मिशन के तहत Bullywood कहलाने वाले गटर की सफाई करें.''
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सुशांत की मौत के मामले में ड्रग्स के इस्तेमाल का एंगल सामने आया है. इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट में रिया की पुरानी व्हाट्सएप चैट के हवाले से ड्रग्स के इस्तेमाल के दावे किए गए हैं. इन आरोपों पर रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने सफाई जारी की है. अपने बयान में सतीश ने कहा, “रिया ने अपने जीवन में कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया. वह किसी भी वक्त ब्लड टेस्ट के लिए तैयार हैं.”
वहीं, सुशांत की मौत के सिलसिले में पैसों के लेन-देन संबंधी जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ड्रग्स एंगल को लेकर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से संपर्क साधा है. ईडी ने नार्कोटिक्स ब्यूरो से इस बारे में जानकारी हासिल करने की अपील की है कि कहीं पूरे मामले में कोई ड्रग्स सिंडिकेट तो शामिल नहीं है.
सीबीआई के एक सूत्र ने कहा है कि एजेंसी अब पिछले साल अक्टूबर के महीने में रिया संग गए सुशांत के यूरोप ट्रिप से लौटने के बाद के घटनाक्रमों पर गौर फरमाना चाहती है. सुशांत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत पाए गए थे. उनके पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती समेत उनके परिवार व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ अपने बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. सीबीआई की टीम यह भी जानना चाहती है कि इलाज के लिए सुशांत को कौन डॉक्टर के पास ले जाया करता था और क्यों उनके परिवार को उनके साथ बात करने की इजाजत नहीं दी थी.
सूत्र ने कहा कि एजेंसी यह भी पता लगाना चाहती है कि क्यों सुशांत के पिता केके सिंह के कॉल को रिया और सुशांत की एक्स-मैनेजर श्रुति मोदी ने नजरअंदाज किया, यहां तक कि जब वह अपने बेटे की सेहत के बारे में जानना चाहते थे तब भी उनके मैसेज का जवाब देना जरूरी नहीं समझा गया. पिठानी के अलावा सीबीआई ने नीरज, दीपेश सावंत, सुशांत के सीए संदीप श्रीधर, अकाउंटेंट रजत मेवाती, कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और 14 जून को ड्यूटी पर तैनात रहे पुलिसकर्मियों से भी बात की. सीबीआई ने 6 अगस्त को इस मामले में एफआईआर दर्ज किया था. सीबीआई को बिहार सरकार के अनुरोध के बाद केंद्र सरकार से इस मामले की जांच की अनुमति मिली है.
ये भी पढ़ें:
'भाभीजी घर पर हैं' की पुरानी 'अंगूरी भाभी' ने कहा- 'गोरी मेम' के साथ नहीं रही कभी बॉन्डिंग
सामने आया जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी की फिल्म का फर्स्ट लुक, ये कलाकार होंगे फिल्म में साथ