मुम्बई: हाल ही में खुदकुशी कर अपनी जिंदगी को खत्म करनेवाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ फिल्म में काम करने वाले थे. ये पहला मौका होता जब सुशांत और रिया साथ में किसी फिल्म में नजर आते, लेकिन ऐसा होता इससे पहले ही सुशांत सिंह राजपूत ने मौत को गले लगा लिया.


सुशांत और रिया को लेकर जाने-माने फिल्म लेखक और निर्देशक रूमी जाफरी ने फिल्म बनाने की पूरी तैयार कर ली थी. फिल्म की शूटिंग मई के अंत में शुरू होने वाली थी, मगर लॉकडाउन के बार बार बढ़ जाने से रूमी इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं कर पा रहे थे. उल्लेखनीय है कि सुशांत इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने को लेकर काफी बेचैन थे और पहली बार किसी फिल्म में अपनी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ काम करने को लेकर भी एक्साइटेड थे. फिल्म की शूटिंग मुम्बई, उत्तर भारत की विभिन्न जगहों पर और यूके में होनी थी.


गौरतलब है कि रूमी जाफरी रिया चक्रवर्ती के साथ फिल्म 'चेहरे' में काम कर चुके हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. लॉकडाउन के चलते 'चेहरे' थिएटर में रिलीज नहीं हो पाई है.


रूमी जाफरी ने बताया कि जितनी बार लॉकडाउन की तारीख आगे बढ़ जाती थी, उतनी बार सुशांत सिंह राजपूत की शूटिंग करने को लेकर बेचैनी बढ़ती जाती. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए रूमी ने कहा, "लॉकडाउन में ढील दिये जाने के बाद सुशांत ने उनके साथ छोटे स्तर पर एक दूसरी फिल्म बनाने की सलाह भी दी थी. सुशांत का कहना था कि लॉकडाउन की गाइडलाइन्स के मद्देनजर 20-25 लोगों की यूनिट के साथ हमें नई फिल्म शुरू करनी चाहिए, सुशांत की इस सलाह पर मैं एक नयी स्क्रिप्ट लिखने की सोच रहा था."


रूमी जाफरी ने एबीपी न्यूज़ से कहा, 'लगभग छह महीने पहले से डिप्रेशन से गुजर रहे सुशांत ने उन्हें कहा था कि वो आगे चलकर किसी फिल्म में काम नहीं करना चाहते और एक्टिंग छोड़ना चाहते हैं. हालांकि सुशांत से बार-बार पूछने के बाद भी उन्होंने इसके बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन वे अक्सर कहा करते थे कि वे खेती करना चाहते हैं, कभी कहते थे कि उनका अरमान है कि वे देशभर में एक लाख पेड़ लगाये, तो कभी वो कहते है कि एक साइंटिस्ट की तरह वो कोई आविष्कार करना चाहते हैं."


रूमी ने बताया कि हाल ही में सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की खुदकुशी कर लेने के बाद उन्होंने उसी दिन सुशांत को मैसेज किया था और अपना ख्याल रखने की सलाह दी थी. रूमी बताते हैं कि मेरे वॉयस नोट के जवाब में सुशांत ने कहा था कि वो बिल्कुल अपना ख्याल रखेंगे. मुझे नहीं पता था कि एक दिन सुशांत भी इस तरह का कदम उठा लेंगे और हम सबको छोड़कर चले जाएंगे."