नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली. जिसके बाद से अभिनेता से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स और उनके फैन्स द्वारा शेयर की जा रही हैं. इन दिनों सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सारा और सुशांत डांस करते नजर आ रहे हैं.


वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान को सैफ अली खान के सुपरहिट सॉन्ग 'ओले ओले' पर डांस करते देखा जा सकता है. सुशांत अचानक डांस करते हुए रूक जाते हैं और सारा अली खान की तरफ देखकर हंसने लगते हैं. इस पर सारा कहती दिख रही हैं कि हमेशा यही होता है..ऐसे ही होता है..मुझे नहीं करना है. इस वीडियो पर कमेंट कर लोग सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रहे हैं और उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 50 हजार के करीब लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को सारा के इंस्टाग्राम फैन पेज द्वारा शेयर किया गया है.



बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' में साथ काम किया था. इस फिल्म से सारा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. दिवंगत अभिनेता के निधन पर सारा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. एक्ट्रेस ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, "सुशांत सिंह राजपूत." इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ब्रोकन हार्ट से जुड़े इमोजी भी शेयर की थी.


सारा के बारे में बात करते हुए उनके पिता सैफ अली खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनकर सारा बहुत दुखी हो गई थी.


ये भी पढ़ें:


ट्रोलर्स से परेशान होकर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर कमेंट सेक्शन ऑफ किया


वेब सीरीज 'पंचायत' के दूसरे सीजन को लेकर जितेंद्र कुमार ने किया खुलासा, बताया- जारी है काम