सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से लगातार उनके केस के बारे में नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत के जीजा विशाल कीर्ति ने सुशांत के निधन वाले दिन के बारे में बातें शेयर की हैं. विशाल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- "जब हमें सुशांत की मौत की ख़बर मिली उस वक्त अमेरिका में रात के दो बजे थे. हम गहरी नींद में थे. मैं रात को ज्यादातर अपने फोन को एयरप्लेन मोड में रखता हूं और मेरी पत्नी अपने फोन को वाइब्रेट मोड पर रखती है. रात को 2 बजे के करीब हमें लगातार फोन आ रहे थे. फोन दूर होने की वजह से पता नहीं था कि कौन कॉल कर रहा है. मैंने परेशान होकर फोन उठाया तो मेरी दुनिया ही जैसे हिल गई. मैं किसी से बात करता उससे पहले मैंने स्क्रीन पर फ्लैश हो रहे मैसेज पढ़े. कई दोस्त पूछ रहे थे कि ये सच है या अफवाह."





मैंने घबराकर न्यूज लगाई तो मैं डर गया कि सुशांत ने खुदकुशी कर ली. मैंने अपनी पत्नी श्वेता का फोन उठाया और देखा कि उसमें बहुत से मैसेज और कॉल्स थे. उस वक्त मैंने अपनी लाइफ का सबसे मुश्किल काम किया. मैंने श्वेता को इस बारे में बताया. मैं उसका रिएक्शन और रानी दीदी से बातचीत को कभी भूल ही नहीं सकता. जब मैंने उन्हें फोन पर बात करते रोते देखा मैं टूट गया. ये वो रात थी जिसके बाद हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई थी.'





विशाल ने आगे लिखा- 'कोरोना वायरस की वजह से फ्लाइट की टिकट मिलना मुश्किल था, लेकिन एक दोस्त की मदद से फ्रांसिस्को से दिल्ली की फ्लाइट में श्वेता के लिए 16 जून की टिकट मिली.' इसके अलावा विशाल ने लिखा, मैं ये सब इसलिए शेयर कर रहा हूं, क्योंकि उस बात को दो महीने गुज़र चुके हैं लेकिन हमारा संघर्ष आज भी ज़ारी है. हमारी जिंदगी वैसी नहीं रहेगी. हम बस यही सोचते रहते हैं कि उसे क्यों नहीं बचाया गया. मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि सच के लिए आवाज उठाते रहें जिससे हमें शांति मिल सकें.'