अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच अब CBI कर रही है. CBI ने आज एक बार फिर से कूपर अस्पताल का दौरा किया और वहां पर सुशांत की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से बातचीत की. सीबीआई की डॉक्टरों से पूछताछ काफी अहम मानी जा रही है. अभिनेता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेन्सिक जांच रिपोर्ट CBI के पास आ चुकी है. CBI टीम से जुड़े फॉरेन्सिक एक्सपर्ट को जांच के लिए 20 फीसदी बचे हुए विसरा के नमूने पर ही निर्भर रहना होगा. मुंबई पुलिस ने सुशांत का विसरा जांच के लिए कलीना के फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में भेजी गई थी. उस दौरान विसरा की करीब 80 फीसदी सैंपल जांच में इस्तेमाल कर लिये गए थे. सीबीआई की टीम बचे हुए 20 प्रतिशत विसरा से जांच करेगी.


सुशांत के डीएनए, उनके खून और अन्य अंगों से लिए गए नमूनों में से करीब 80 फीसदी का इस्तेमाल मुंबई पुलिस जांच के दौरान कर चुकी है. विसरा जांच के लिए मृतक के पेट के भीतर से सैंपल लिया जाता है. इसमें जांच की जाती है कि मामला जहरीले पदार्थ से जुड़ा हुआ तो नहीं है. सीबीआई की टीम विसरा रिपोर्ट का अध्ययन भी करेगी. विसरा के सैंपल के अलावा कलिना लैब ने टीम को सुशांत सिंह राजपूत के कमरे से मिली दवाओं और सिगरेट बड्स भी सौंप दिए हैं.


सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रहे सीबीआई के अधिकारी सोमवार को मुंबई स्थित एक रिजॉर्ट में गए जहां अभिनेता ने कथित तौर पर कुछ महीने गुजारे थे.


बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्‍थ‍ित फ्लैट में मृत पाए गए थे. सुशांत की मौत को लेकर तमाम तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. अब मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सुशांत मौत मामले में सीबीआई की अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं.


ये भी पढ़ें:


‘विभूति नारायण’ को क्यों बेचनी पड़ी थी अपनी सोने की चेन, जानिए क्यो छोड़नी पड़ी थी एक्टिंग?


सुशांत सिंह राजपूत मामला: फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी संग करीब 11 घंटे चली सीबीआई पूछताछ हुई खत्म