रिया की याचिका के जवाब में सुशांत के पिता ने जमा करवाया एफेडेविट, SC में बोले- मुंबई पुलिस आंखों में धूल झोंक रही है
सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार में दर्ज हुई एफआईआर को रिया चक्रवर्ती मुंबई शिफ्ट करवाना चाहती है. इसे लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है. इसकी प्रतिक्रिया में सुशांत के पिता केके सिंह ने एफिडेविट जमा करवाया है और मुंबई पुलिस पर रिया को बचाने का आरोप लगाया है.
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब सीबीआई और ईडी कर रही है. इस बीच रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उनका केस बिहार से मुंबई ट्रांसफर किया जाए. इस याचिका पर एक बार सुनवाई हो चुकी है और अब अगली 11 अगस्त को अगली सुनवाई होनी है. लेकिन सुनवाई के दौरान सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने मुंबई पुलिस पर आंखों में धूल झोंकने और जांच में रिया चक्रवर्ती को बचाने का आरोप लगाया.
रिया याचिका ने अपनी याचिका में कहा था कि उनके खिलाफ पटना में जो एफआईआर दर्ज हुई उसे मुंबई शिफ्ट किया जाए. इस पर प्रतिक्रिया के तौर एफिडेविट जमा कराते हुए केके सिंह ने कहा कि सीबीआई की जांच के बाद उनकी याचिका अनैतिक हो गई है. उन्होंने कहा कि अगर मुंबई पुलिस 54 दिन के अंदर रिया के खिलाफ कोई सबूत इकट्ठा नहीं कर पाती हैं, तो इससे यही लगता है कि वह रिया को बचाने की कोशिश कर रही है. इसकी वजह सबको पता है. उन्होंने सबूतों से छेड़छाड़ और गवाहों को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया.
सुशांत को ओवरडोज देती थी रिया
सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार के वकील ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत को रिया दवाइयों को ओवरडोज देती थी. वह सुशांत के पास सिर्फ पैसे हड़पने के लिए ही आई थी. इसके एक दिन बाद केके सिंह सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट जमा करवाया. वहीं, 11 अगस्त को सुनवाई से पहले महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि उसने कोर्ट में मुंबई पुलिस द्वारा हुई जांच-पड़ताल की पूरी रिपोर्ट को जमा करवाया है.
रिया का यूटर्न
केके सिंह ने अपने एफिडेविट ने भी कहा कि कुछ दिन पहले रिया ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए केद्रीय गृह मंत्री से इस मामले में सीबीआई जांच करने की मांग की थी, लेकिन अब जांच हो रही है, तो वह इसका विरोध कर रही है. उन्होंने कहा,"रिया यूटर्न ले रही है. अब तो सीबीआई की जांच भी हो रही है."
सुशांत सिंह केस: रिया के भाई शौविक से ED ने की 18 घंटे तक पूछताछ, फिलहाल जाने दिया