Sushant Singh Rajput Case Live Updates: क्या गिरफ्तार होंगी रिया चक्रवर्ती, पूछताछ जारी

सुशांत सिंह केस में सीबीआई की जांच का आज 8वां दिन है. इस केस में तमाम आरोपियों से पूछताछ लगातार पूछताछ कर रही है.सीबीआई की टीम पहले फेज में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी फिर दूसरे फेज में टीम उनसे क्रॉस क्वेश्चन करेगी. तीसरे फेज में गवाहों के बयान मिलाए जाएंगे. सीबीआई अधिकारी नुपुर प्रसाद और अनिल यादव रिया से पूछताछ कर रहे हैं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 28 Aug 2020 02:19 PM

पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने का रास्ता साफ कर दिया था. सुशांत राजपूत के पिता ने पटना में रिया और अन्य पर अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने और धन की हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. 34 वर्षीय सुशांत का शव 14 जून को बांद्रा में उनके फ्लैट में मिला था.

सीबीआई इस मामले में अब तक अभिनेता के साथ फ्लैट में रहने वाले उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, खाना बनाने वाले नीरज सिंह और घरेलू सहायक दीपेश सावंत और अन्य से पूछताछ कर चुकी है.
सीबीआई की टीम अभिनेता की मौत के मामले की जांच के लिए शहर में है. बृहस्पतिवार को एजेंसी ने चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया था. एजेंसी ने शौविक से आठ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ कर के उनका बयान दर्ज किया.


बता दें कि यह पहला मौका है जब अभिनेता की मौत के मामले में सीबीआई 28 वर्षीय रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. रिया को शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे जांच टीम के सामने पेश होने के लिए एजेंसी ने तलब किया था.
जानकारी के मुताबिक रिया चक्रवर्ती से पूछताछ लंबी चलेगी. सीबीआई रिया से हर पहलू पर सवाल जवाब कर रही है. पूछताछ के बाद ही आगे की स्थिति का पता चल पाएगा.
पिछले एक महीने से भी ज्यादा वक्त से लगातार सुशांत की मौत के आरोप झेल रही उनकी गर्लफ्रेंड रिया ने पहली बार एक निजी टीवी चैनल के इंटरव्यू में अपना पक्ष रखा. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया, बल्कि सुशांत के परिवार पर भी कई आरोप लगाए.


सीबीआई रिया चक्रवर्ती सहित मामले में आरोप झेल रहे लोगों के खिलाफ लगातार एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है. 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को मामले में जांच करने की मंजूरी दी थी. इसके अलावा मामले में प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी जांच कर रहा है.

सीबीआई रिया चक्रवर्ती सहित मामले में आरोप झेल रहे लोगों के खिलाफ लगातार एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है. 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को मामले में जांच करने की मंजूरी दी थी. इसके अलावा मामले में प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी जांच कर रहा है.

सीबीआई की टीन पहले फेज में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी फिर दूसरे पेज में टीम उनसे क्रास क्वेशचनिंग करेगी. तीसरे पेज में गवाहों के बयान भी मिलाए जाएंगे. सीबीआई अधिकारी नुपुर प्रसाद और अनिल यादव रिया से पूछताछ कर रहे हैं.

रिया चक्रवर्ती अपने भाई शौविक के साथ डीआरडीओ ऑफिस पहुंच चुकी हैं. दोनों को अलग अलग कमरे में भेजा गया है. पहले दोनों से अलग अलग पूछताछ की जाएगी. फिर दोनों को साथ बैठाकर पूछताछ होगी.

जानकारी के मुताबिक रिया आज अपने भाई सौविक के साथ घर से निकली थीं. रिया एक फुली पैक्ड गाड़ी में बैठी थीं और हाथ जोड़कर मीडिया से अपील कर रही थीं कि दूर रहें. रिया के करीबी सूत्रों ने बताया कि रिया को आज सुबह ही सीबीआई ने समन भेजा है और अब वो पूछताछ के लिए हाजिर हुई हैं.

सीबीआई रिया चक्रवर्ती सहित मामले में आरोप झेल रहे लोगों के खिलाफ लगातार एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है. 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को मामले में जांच करने की मंजूरी दी थी. इसके अलावा मामले में प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी जांच कर रहा है.

सीबीआई ने रिया से पूछताछ में इतना समय क्यों लिया इस लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. टीम ने कल रिया के भाई सौविक से 14 घंटे पूछताछ की थी. सीबीआई ने कहा था कि रिया को बिना लीगल टीम के लिए पूछताछ के लिए आना है. रही बात रिया की गिरफ्तारी की तो इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.


सीबीआई जांच का एक हफ्ता बीत चुका है. आज आठवां दिन है. सीबीआई लगातार सुशांत के करीबी लोगों तक पहुंच रही है. मुंबई में जबरदस्त हलचल है. ईडी के साथ-साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी जांच शुरू कर दी है.

सुशांत सिंह केस में सीबीआई की जांच में शामिल होने के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में पहुंच चुकी हैं. गेस्ट हाउस के बाहर मीडिया का भारी जमावड़ा देखा जा रहा है. गेस्ट हाउस में पहले से ही सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और सैमुअल मिरांडा मौजूद हैं.
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है रिया चक्रवर्ती डीआरडीओ के गेस्ट हाउस नहीं जा रही है. इस वजह से काफी महत्वपूर्ण हो जाता है कि रिया की ये मूवमेंट किस वजह से हुई है. ऐसा बताया जा रहा है कि मीडियो से बचाने की वजह से रिया की किसी दूसरी जगह पर पूछताछ हो सकती है.

कुछ देर में रिया चक्रवर्ती, डीआरडीओ गेस्ट हाउस तक पहुंच जाएंगी. इस केस में सीबीआई की जांच का आज 8वां दिन है. अब तक सीबीआई ने तमाम आरोपियों से पूछताछ की है. आज एक बार फिर डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सिद्धार्थ पिठानी भी पहुंच चुके हैं. लगातार आज पांचवीं बार सिद्धार्थ से सीबीआई पूछताछ करेगी.
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की पूछताछ में सहयोग करने लिए रिया चक्रवर्ती अपने घर से निकल चुकी हैं. रिया डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ के लिए पहुंचेंगी. रिया को सीबीआई ने पूछताछ के लिए समन किया था.
रिया चक्रवर्ती को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. रिया से ये पूछताछ डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में होगी.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में चल रही जांच को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव ने कहा है कि मामले की जांच एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को सौंप दी जानी चाहिए.

राव ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके यह बात कही. ट्विट में कहा है कि आत्महत्या के लिए उकसाने और अप्राकृतिक मौत की जांच सीबीआई कर रही है. ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रेल ब्यूरो) ड्रग यूज को लेकर जांच कर रही है. एनआईए को इसकी जांच में शामिल होना पड़ सकता है.

बैकग्राउंड

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच का आज आठवां दिन है, इसके अलावा मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद, एजेंसी अब आने वाले दिनों में 20 लोगों से पूछताछ करने की तैयारी में है. जांच से जुड़े एनसीबी के वरिष्ठ सूत्रों के अनुसार, एजेंसी ने ड्रग्स सप्लाई मामले में 20 संदिग्ध लोगों की सूची तैयार की है, जिनमें गौरव आर्य, स्वेद लोहिया, क्वान एंटरटेनमेंट पार्टनर जया साहा, पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी एजाज खान, फारूख बटाटा और बकुल चंदानी सहित अन्य लोग शामिल हैं.


 


इससे एक दिन पहले ही एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, साहा, सुशांत की सह-प्रबंधक श्रुति मोदी और आर्य के खिलाफ मादक पदार्थ एवं साइकोट्रॉपिक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 (बी) 28, 29 के तहत मामला दर्ज किया था. सूत्र ने बताया कि आर्य अक्षित शेट्टी के साथ फरार है. उन्होंने यह भी कहा कि 16 अगस्त को गोवा में एक रेव पार्टी पर छापा मारा गया था, जिसमें आर्य ड्रग्स की सप्लाई करने में शामिल था.


 


एनसीबी के सूत्रों के अनुसार, खान को नवी मुंबई पुलिस ने अक्टूबर, 2018 में ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था, जबकि मुंबई के खार में सर्वोदय वीडियो लाइब्रेरी के मालिक चंदानी को दिसंबर 2018 में मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल ने कोकीन और एलएसडी के साथ गिरफ्तार किया था.


 


ड्रग पेडलर्स के साथ रिया की सांठगांठ सार्वजनिक हो जाने के बाद, ईडी के अनुरोध पर एनसीबी भी मामले की छानबीन में जुट चुकी है. इससे पहले दिन में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया के जब्त किए गए दो मोबाइल फोन से कुछ सनसनीखेज निष्कर्ष निकाले. ईडी के दस्तावेजों में रिया के कथित बैंक धोखाधड़ी और ड्रग पेडलर्स के साथ संदिग्ध सांठगांठ का पता भी चलता है.


 


सूत्रों ने बताया कि रिया ने सुशांत के डेबिट कार्ड के पासवर्ड को चुरा लिया था और इसके लिए उसने दिवंगत अभिनेता के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा की मदद ली.


 


34 वर्षीय अभिनेता को 14 जून को मुंबई में बांद्रा के अपने फ्लैट में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया था. इसके बाद सुशांत के पिता के.के. सिंह द्वारा 25 जुलाई को पटना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया, जिसमें उन्होंने रिया और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.