बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के केस की जांच तेज़ी से चल रही है. इस केस की छानबीन सीबीआई, ईडी और एनसीबी कर रही हैं. हर दिन इस केस से जुड़े लोगों को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं. इसके अलावा सुशांत के केस में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से भी अपनी जांच कर रही हैं, जिसमें अब तक कई बातों का खुलासा हो चुका है.
खबरों की मानें तो मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सुशांत सिंह राजपूत के बिजनेस मैनेजर वरुण माथुर और अकाउंटेंट रजत मेवाती से पूछताछ की गई है. इनके बैंक स्टेटमेंट (Bank statement) को लेकर अब कुछ हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी (Shruti Modi) पर सुशांत से उनकी बैंक स्टेटमेंट छुपाने के जैसे आरोप लगे हैं.
खबरों के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत केस में, रजत मेवाती ने सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी पर आरोप लगाया है कि वो 'सुशांत से बैंक स्टेटमेंट छिपाती थीं. जब इस बारे में सुशांत को पता चला तो उन्होंने इस बारे में मार्च में श्रुति से बात की थी, जिसके बाद श्रुति ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को बुलाकर इस मैटर को सॉल्व करवा लिया था'. खबरों की मानें तो सुशांत और उनके बैंक मैनेजर के बीच वॉट्सऐप चैट (WhatsApp Chatt) भी सामने आई है. 21 मई की इस चैट में सुशांत ने लिखा- 'हाय, मैं सुशांत सिंह राजपूत हूं. जब हो सके प्लीज फोन करना'. सुशांत के इस मैसेज के बाद बैंक मैनेजर ने जवाब में लिखा- 'हाय, मुझे एक फॉर्म पर आपके सिग्नेचर की जरूरत है. मैं ईमेल पर फॉर्म भेज दूं?' हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि सुशांत अपने बैंक अकाउंट में किस तरह का बदलावा करना चाहते थे.