पटना: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में उनके पिता द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद जांच के लिए मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की टीम ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह के कुक का भी बयान दर्ज किया है. पुलिस ने सुशांत की बहन और उनके दोस्त से भी सवाल-जवाब किए हैं. इसके अलावा टीम ने 10 से ज्यादा लोगों से फोन पर भी बात की है. पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है.


पुलिस के मुताबिक रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत का लैपटॉप,मोबाइल और कुछ हार्डडिस्क अपने साथ लेकर चली गई हैं. उसमें सुशांत सिंह से जुड़े कई अहम जानकारी और रिया के खिलाफ कई अहम साक्ष्य हो सकते हैं. इसके बाद मोबाइल और लैपटॉप हासिल करना पटना पुलिस की प्राथमिकता में शामिल हो गया है.


बुरी हालत में सुशांत को छोड़कर चली गई थी रिया
इसी सिलसिले में बिहार पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह का बयान दर्ज किया है.बिहार पुलिस को दिए बयान ने सुशांत की बहन मीतू सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की बुरी हालत में सुशांत को छोड़कर चली गई थी रिया. सुशांत की बहन मीतू सिंह ने बिहार पुलिस से हुई पूछताछ में 9 जून से लेकर 12 जून का पूरा घटनाक्रम बताया. उन्होंने पुलिस को बताया कि 8 जून की शाम रिया चक्रबर्ती ने फोन कर उनके और सुशांत के बीच हुए झगड़े के बारे में बताया. जिसके बाद अगले ही दिन मैं सुशांत के बांद्रा स्थित घर कुछ दिनों के लिए चली गई.


बिहार पुलिस को दिए बयान ने सुशांत की बहन मीतू सिंह ने बताया की, सुशांत ने मुझे उसके और रिया के बीच हुई बहस के बारे में बताया. सुशांत ने बताया कि रिया खुद के और उनके कुछ सामान के साथ घर छोड़कर चली गईं और शायद अब वापस लौटकर नहीं आएगी ऐसे कहकर चली गई. सुशांत इस वाकये से काफी दुखी और परेशान थे. मैंने उसे समझाने की कोशिश की. मैं वहां चार दिन रुकी. मेरे बच्चे छोटे हैं इसलिए मैं 12 जून को बांद्रा से लौटी. मैंने लौटते समय भी सुशांत को समझाने की कोशिश की. सुशांत को दवाइया समय पर लेने को कहा. सुशांत ने कहा था वो अपना ख्याल रखेगा.


बिहार पुलिस को दिए बयान में बोलीं अंकिता लोखंडे, 'सुशांत ने चैट में कहा था रिया कर रही हैं हैरेस'

सुशांत सिंह खुदकुशी मामला पहुंचा बॉम्बे हाईकोर्ट, पत्र लिख की SIT के गठन की मांग