मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई और बिहार पुलिस जांच में जुटी है. इसी बीच सुशांत और रिया का रिलेशन एंगल भी खूब चर्चाओं में है. सुशांत के बैंच डिटेल्स से लेकर रिया तक सभी चीजों की गहन जांच चल रही है. साल 2016 से 2019 के अंत सुशांत सिंह राजपूत के कुक रहे अशोक कुमार खासू ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि जब तक वो थे सुशांत के घर पर दो बार पूजा हुई थी.


बांद्रा के केपरी हाइट बिल्डिंग के फ्लैट में‌ माता रानी की मूर्ति की स्थापना‌ की गयी थी और इसी‌लिए एक पूजा रखी गयी थी. इस पूजा‌ में सुशांत, रिया और घर के स्टाफ‌ के अलावा सुशांत की‌ दिल्ली‌ में‌ रहने वाली बहन प्रियंका और उनके पति भी शामिल हुए थे. यह पूजा 2019 में मई महीने में हुई थी.


दूसरी पूजा किराये पर लिये गये पावना डैम के बंगले पर शिवजी की मूर्ति की स्थापना के दौरान हुई थी. इस पूजा में सुशांत और रिया के अलावा घर के स्टाफ ने हिस्सा लिया था. यह पूजा 2019 में जून और जुलाई के दरमियान हुई थी. अशोक कुमार ने कहा कि सुशांत भक्त थे और सुबह उठने के बाद 2-3 घंटे शिवजी के गाने सुनते हुए अपना काम करते थे.


कुक ने यह जानकारी भी दी उनके सामने कभी भी तंत्र-मंत्र और काला-जादू से जुड़ी पूजा नहीं हुई और न ही रिया ने कभी करवाई. और अगर ऐसा कभी होता तो उन्हें इसकी जानकारी अवश्य होती.


बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून अपने बांद्रा स्थित घर पर सुसाइड कर लिया था. इसके बाद मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही सुशांत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी जिसके बाद बिहार पुलिस भी मुंबई में इस मामले की जांच कर रही है.