बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है. एक एक करके सुशांत के केस से जुड़े तमाम लोगों से पूछताछ की जाएगी. सीबीआई ने सबसे पहले सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ करने के बाद आज उनके दोस्त और रूममेट सिद्धार्थ पिठानी को पूछताछ के लिए बुलाया है. खबरों की मानें तो अगला नंबर सुशांत के दोस्त संदीप सिंह का हो सकता है.



आपको बता दें कि संदीप सिंह सुशांत की मौत के बाद उनके घर पर पहुंचने वाले सबसे पहले लोगों में से एक हैं. संदीप मीडिया में कई बार अपने बयान बदल-बदल कर दे चुके हैं, जिसकी वजह से इस केस में उनकी भूमिका काफी संदिग्ध बताई जा रही है. खुद को सुशांत का दोस्त बताने वाले संदीप सिंह को सुशांत के परिवार का कोई भी सदस्य नहीं जानता. लेकिन संदीप पोस्टमार्टम से लेकर सुशांत के अंतिम संस्कार तक हर जगह मौजूद थे.



आपको बता दें कि संदीप सिंह पैसों की तंगी की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे जिसके बाद उन्होंने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर और सड़कों पर आइसक्रीम बेचने का काम किया. जब थोड़े पैसे जमा हो गए तब उन्होंने साल 2001 में जर्नलिज्म में अपना करियर बनाया. फिर संदीप ने एक रेडियो शो प्रोड्यूसर किया. इतना ही नहीं उन्हें रेडियो मिर्ची का एंटरटेनमेंट हेड बना दिए गया.


रेडियो में सफलता हासिल करने के बाद संदीप ने साल 2008 में कलर्स चैनल के लिए 'डांसिंग क्वीन' नाम का शो बनाया था और साल 2011 में वो संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन के सीईओ बन गए. इस दौरान संदीप ने 'राम लीला' और 'मैरीकॉम' जैसी फिल्मों को को-प्रोड्यूस भी किया. बाद में उन्होंने फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी', 'सरबजीत' और 'भूमि' को खुद प्रड्यूस किया. खबरों की मानें तो संदीप सिंह, सुशांत के साथ-साथ अंकिता लोखंडे के भी दोस्त हैं.