मुम्बई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के चार दिन बाद फिल्म 'सुइसाइड ऑर मर्डर' का ऐलान करने वाले फिल्म‌ निर्माता विजय शेखर गुप्ता ने अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर लॉन्च कर दिया है.


14 जून को मुम्बई के बांद्रा स्थित घर में खु्दकुशी करने वाले सुशांत सिंह राजपूत के रोल में नजर आएंगे सचिन तिवारी जो सुशांत की मौत के बाद उनके हमशक्ल के तौर पर इंटरनेट पर काफी चर्चित और मशहूर हुए थे. सचिन तिवारी एक टिकटॉकर हैं और उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले हैं.


विजय शेखर गुप्ता ने बताया, "हमें फिल्म के लीड हीरो की तलाश थी. ऐसे में मुझे फोन पर लगातार कई लोगों ने सचिन तिवारी की तस्वीरें और उनसे संबंधित जानकारियां भेजीं. फिर मैंने ऑडिशन के लिए उन्हें दिल्ली बुलाया और उन्हें सेलेक्ट कर लिया."



पहली बार फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे विजय शेखर गुप्ता का कहना है कि इस फिल्म में बॉलीवुड में नेपोटिज्म और बाहरी लोगों के साथ भेदभाद को लेकर कई खुलासे किये जाएंगे. उनका कहना है कि यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर नहीं बनायी जा रही है, बल्कि इस फिल्म के जरिए बाहर से आनेवाली असली प्रतिभाओं के खिलाफ होनेवाली साजिशों के बारे में खुलासा किया जाएगा.


थिएटर खुल जाने की सूरत में 'सुइसाइड और मर्डर' को इसी साल क्रिसमस में वर्ना अगले साल 26 जनवरी को रिलीज करने का इरादा है. फिल्म की शूटिंग सितंबर के मध्य में शुरू की जाएगी. इस फिल्म के निर्देशन की कमान शामिक मौलिक को सौंपी गयी है.