बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां को पटना में विसर्जित कर दिया गया. सुशांत के पिता ने उनका अस्थि विसर्जन किया. सोमवार को दिवंगत अभिनेता के परिवार द्वारा मुंबई के विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार किया गया और बुधवार को ही सभी अपने होमटाउन पटना रवाना हो गए थे. इस दौरान सुशांत की बहने और पापा सदमे में नजर आ रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने दी थी.
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फेसबुक पर लिखा, "कल हम पटना में अपने घर सुरक्षित पहुंच गए. उन सभी का धन्यवाद, जिन्होंने हमारे लिए दुआएं कीं और इस प्रक्रिया में हमारी मदद कीं. सब कुछ आसानी से हो गया. आज हम भाई की अस्थियां विसर्जित करेंगे. आप सबसे मेरा फिर से यही अनुरोध है कि उनके लिए दुआ करें और अपने दिलों में उनके लिए मौजूद निस्वार्थ प्रेम और खूबसूरत यादों के साथ उन्हें विदा करें. आइए, उनकी जिंदगी का जश्न मनाकर हम उन्हें एक खुशनुमा विदाई दें."
अभिनेता की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया गया. सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. वह महज 34 साल के थे. हालांकि सुशांत ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन पुलिस पर्सनल और प्रोफेशनल हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
सुशांत ने साल 2013 में फिल्म 'काई पो चे' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था. अपवे करियर के दौरान उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, पीके, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी बड़ी फिल्में थीं. सुशांत की अगली फिल्म 'दिल बेचारा' भी रिलीज के लिए लगभग तैयार है. इसके साथ ही सुशांत की लव लाइफ की बात करें तो वो अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के साथ अपने रिलेशन को लेकर काफी सुर्खियों में रहते थे.