अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. अभिनेता के निधन से उनका परिवार और फैन्स बेहद दुखी हैं. एक्टर शेखर सुमन ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है. इस बीच सुशांत के परिवार ने उनकी मौत के बाद पहली बार ऑफिशियल बयान जारी किया है. इस बयान के जरिए परिवार ने अपने प्यारे गुलशन यानी सुशांत को आखिरी अलविदा कहते हुए एक बड़ा ऐलान किया है.


सुशांत सिंह के परिवार की तरफ से जारी हुए बयान में लिखा है, ''आपके लिए सुशांत सिंह राजपूत और लेकिन हमारे लिए गुलशन. खुला दिल, बातूनी और तेज दिमाग. हर चीज के लिए जिज्ञासु, हर बात को लेकर उत्सुक रहने वाले. बड़े सपने देखना और उन्हें सच कर दिखाना उनका शौक था. मुस्कुराते तो पोर-पोर खिल उठता था. परिवार के बड़ों का गौरव और बच्चों के प्रेरणा-पुंज थे. एक दूरबीन हमेशा साथ रखते-शनि ग्रह के छल्लों को निहारने का शौक जो था. हमें ये मानने में बरसों लगेंगे कि उनकी सहज हंसी अब कभी हमारे कानों में नहीं गूंजेगी.''



आगे लिखा है,''विज्ञान की बातें हमें समझाने की उनकी ललक..हमें फिर कभी देखने को नहीं मिलेगी. वे परिवार में कभी न भरी जा सकने वाली रिक्तता छोड़ गए हैं. इस शून्य से हम स्तब्ध हैं.वे अपने प्रशंसकों से बेहद प्यार करते थे. आप सबने हमारे गुलशन पर जो असीम प्रेम बरसाया है उसके लिए हम हदय से कृतज हैं. अब जब वे हमारे साथ नहीं हैं, उनके स्मृति को संजोने के लिए हमने 'सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन' की स्थापना की है. उद्देश्य सुशांत के पसंदीदा क्षेत्र जैसे कि सिनेमा, विज्ञान और खेल में उभरती प्रतिभाओं को समर्थन प्रोत्साहन-देना है."


परिवार के बयान में आगे लिखा है, "उनका बचपन पटना के राजीव नगर में बीता था. उनके आवास को हम उनका स्मारक बनाने जा रहे हैं. वहां उनके हजारो किताबों, दूरबीन, फ्लाइट स्मियूलेटर, फर्नीचर, गिटार, एवं अन्य चीजों को प्रदर्शित करने का विचार है. हमारी हार्दिक इच्छा है कि उनके प्रशंसक उनसे जुड़े रहें. सुशांत के इंस्टाग्राम पेज को करोड़ों प्रशंसक फॉलो करते हैं. हम इसे लेगेसी अकाउंट की तरह चलाए रखना चाहते हैं जिससे कि सुशांत के दिल का रिश्ता उनके प्रशंसकों के साथ हमेशा बना रहे."


बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्‍कार में श्रद्धा कपूर, विवेक ओबेरॉय, कृति सैनन, वरुण शर्मा समेत कई सितारे पहुंचे थे. उनके निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है.


ये भी पढ़ें:


सलमान खान ने पोस्ट वर्क-आउट तस्वीर की शेयर, तेजी से हो रही है वायरल


Video: कंगना रनौत ने की लोगों से चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील, वायरल हो रहा है वीडियो