सुशांत के वकील ने कहा- 'कंगना जो कर रही हैं अपने लिए कर रही हैं सुशांत के लिए नहीं'
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही एक्ट्रेस कंगना रनौत लगातार उनके लिए न्याय की मांग कर रही हैं. लेकिन अब सुशांत सिंह राजपूत के वकील विकास सिंह ने ही कंगना पर निशाना साधा है
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही एक्ट्रेस कंगना रनौत लगातार उनके लिए न्याय की मांग कर रही हैं. लेकिन अब सुशांत सिंह राजपूत के वकील विकास सिंह ने ही कंगना पर निशाना साधा है. हाल ही में विकास सिंह ने कहा है कि कंगना न तो सुशांत की प्रतिनिधि हैं और ना ही दोस्त हैं, वो सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री की समस्या को सामने ला रही हैं. आपको बता दें कि हाल ही में सुशांत के वकील विकास सिंह ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि- 'कंगना का मुद्दा सही है. सुशांत भी नेपोटिज्म को झेल रहे होंगे, मगर कंगना सुशांत का प्रतिनिधित्व नहीं कर रही हैं. वो जो भी कर रही हैं अपने लिए कर रही हैं'.
SSR’s family and their lawyer have always been very supportive of my struggle ???? https://t.co/jffCsVOqGl
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 21, 2020
इसके अलावा विकास सिंह ने अपने एक और इंटरव्यू में ये भी कहा था कि- 'कंगना अपना एजेंडा चला रही हैं और जिनके साथ उनका पर्सनल प्रोब्लम हैं उन्हें निशाना बना रही हैं. सुशांत फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म से परेशान रहे होंगे, लेकिन उनके केस में ये मुद्दा जांच का प्राइमरी कोर्स नहीं हो सकता क्योंकि अहम बात ये है कि कैसे रिया चक्रवर्ती और उनके गैंग ने सुशांत को खत्म कर दिया?'
Movie mafia Bikau media is at it again, Sushant’s lawyer/family never said anything against me, but rumours are being spread, here’s what the family lawyer said almost in every interview of his, beware of vulture media ???? https://t.co/qOICd7J2Gh
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 22, 2020
अब कंगना ने भी सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- 'सुशांत के परिवार और वकील ने हमेशा मेरे संघर्ष का समर्थन किया है. सावधान रहें.' इसके अलावा कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- 'मूवी माफिया और बिकाऊ मीडिया फिर से. सुशांत सिंह राजपूत के वकील और परिवार ने मेरे खिलाफ कुछ नहीं कहा, मगर ये अफवाह फैल रही है.'
आपको बता दें कि कंगना ने विकास सिंह का जो वीडियो शेयर किया है उसमें विकास सिंह कगंना के बारे में बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि- 'कंगना रनौत बिल्कुल सही हैं कि रिया चक्रवर्ती ने सुंशात की जिंदगी के खालीपन का फायदा उठाया. उसने सुशांत की जिंदगी को टेकओवर कर लिया था.'