बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही एक्ट्रेस कंगना रनौत लगातार उनके लिए न्याय की मांग कर रही हैं. लेकिन अब सुशांत सिंह राजपूत के वकील विकास सिंह ने ही कंगना पर निशाना साधा है. हाल ही में विकास सिंह ने कहा है कि कंगना न तो सुशांत की प्रतिनिधि हैं और ना ही दोस्त हैं, वो सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री की समस्या को सामने ला रही हैं. आपको बता दें कि हाल ही में सुशांत के वकील विकास सिंह ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि- 'कंगना का मुद्दा सही है. सुशांत भी नेपोटिज्म को झेल रहे होंगे, मगर कंगना सुशांत का प्रतिनिधित्व नहीं कर रही हैं. वो जो भी कर रही हैं अपने लिए कर रही हैं'.





इसके अलावा विकास सिंह ने अपने एक और इंटरव्यू में ये भी कहा था कि- 'कंगना अपना एजेंडा चला रही हैं और जिनके साथ उनका पर्सनल प्रोब्लम हैं उन्हें निशाना बना रही हैं. सुशांत फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म से परेशान रहे होंगे, लेकिन उनके केस में ये मुद्दा जांच का प्राइमरी कोर्स नहीं हो सकता क्योंकि अहम बात ये है कि कैसे रिया चक्रवर्ती और उनके गैंग ने सुशांत को खत्म कर दिया?'





अब कंगना ने भी सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- 'सुशांत के परिवार और वकील ने हमेशा मेरे संघर्ष का समर्थन किया है. सावधान रहें.' इसके अलावा कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- 'मूवी माफिया और बिकाऊ मीडिया फिर से. सुशांत सिंह राजपूत के वकील और परिवार ने मेरे खिलाफ कुछ नहीं कहा, मगर ये अफवाह फैल रही है.'



आपको बता दें कि कंगना ने विकास सिंह का जो वीडियो शेयर किया है उसमें विकास सिंह कगंना के बारे में बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि- 'कंगना रनौत बिल्कुल सही हैं कि रिया चक्रवर्ती ने सुंशात की जिंदगी के खालीपन का फायदा उठाया. उसने सुशांत की जिंदगी को टेकओवर कर लिया था.'