SSR Case: वकील विकास सिंह का खुलासा- AIIMS के डॉक्टर ने बताया 200 प्रतिशत सुशांत को गला घोंट कर मारा गया
वकील विकास सिंह का कहना है कि डॉक्टर जो AIIMS की टीम का हिस्सा रहा है उसने उन्हे बताया था कि जो तस्वीरें उसे भेजी वो बताती हैं कि ये 200 प्रतिशत गला घोंट कर मारे जाने का मामला है, सुसाइड नहीं.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को सौ दिन पूरे हो गए हैं. ऐसे में जांच और न्याय मिलने में हो रही देरी पर सुशांत के परिवार का रख रहे वकील विकास सिंह ने नाराजगी जताई है. सौ दिनों भी मौत की जांच को लेकर विकास सिंह ने बयान दिया है. दरअसल, अभी तक भी ये साफ नहीं हो पाया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया है या फिर उनकी हत्या की गई है.
सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने ट्वीट किया, "CBI द्वारा सुशांत मामले को आत्महत्या के लिए उकसाए जाने से बदलकर हत्या के मामले में बदलने में हो रही देरी अब फ्रस्ट्रेशन हो रही है. वो डॉक्टर जो AIIMS की टीम का हिस्सा रहा है उसने मुझे बताया था कि जो तस्वीरें मैंने उसे भेजी वो बताती हैं कि ये 200 प्रतिशत गला घोंट कर मारे जाने का मामला है, सुसाइड नहीं."
Getting frustrated by the delay in CBI taking a decision to convert abetment to suicide to Murder of SSR. The Doctor who is part of AIIMS team had told me long back that the photos sent by me indicated 200% that it’s death by strangulation and not suicide.
— Vikas Singh (@vikassinghSrAdv) September 25, 2020
वहीं एम्स के फॉरेंसिक चीफ सुधीर गुप्ता ने आज तक के साथ खास बातचीत में विकास सिंह के बयान पर कहा, "जांच अभी चल रही है. जो वो कह रहे हैं वो ठीक नहीं है. हम सिर्फ गले पर खिंचने के निशान और क्राइम सीन को देखकर इस नतीजे पर नहीं पहुंच सकते हैं कि ये हत्या है या सुसाइड. इसमें और जांच किए जाने की जरूरत है जो चल रही है और कोई नतीजा अब तक नहीं निकाला गया है."
जानकारी के लिए बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी उनके मुंबई स्थित फ्लैट पर पंखे से लटकती पाई गई थी. मामला पहले मुंबई पुलिस के पास था लेकिन सुशांत के पिता द्वारा बिहार में FIR दर्ज कराने के बाद इसमें नाटकीय मोड़ आया. सुशांत ने केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए. जिसके कुछ वक्त बाद ये मामला सीबीआई के हाथ में आ गया.