SSR Death Case: सुशांत के परिवार के वकील बोले- CBI जांच में मदद ना करने पर रिया गिरफ्तार भी हो सकती हैं
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा है कि अगर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती इस जांच में सीबीआई की मदद नहीं करती तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है.
![SSR Death Case: सुशांत के परिवार के वकील बोले- CBI जांच में मदद ना करने पर रिया गिरफ्तार भी हो सकती हैं Sushant Singh Rajput family lawyer vikas singh says possibility of rhea chakraborty arrest will also rise SSR Death Case: सुशांत के परिवार के वकील बोले- CBI जांच में मदद ना करने पर रिया गिरफ्तार भी हो सकती हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/24233834/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ईडी और सीबीआई की टीम बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही है. जहां सुशांत की मौत अभी तक एक रहस्य बनी हुई है तो वहीं इस मामले में आए दिन एक से एक नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं अब सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा है कि अगर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती इस जांच में सीबीआई की मदद नहीं करती तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है.
विकास सिंह ने कहा, "एक बार रिया चक्रवर्ती से इस मामले में सीबीआई पूछताछ शुरू कर दे और फिर अगर उन्होंने जांच करने में कोऑप्रेट नहीं किया या स्पष्ट जबाव नहीं दिए तो उन्हें गिरफ्तार भी किया भी किया जा सकता है. मुझे आशा है कि जांच सही दिशा मे जा रही है."
Once they (CBI) start grilling Rhea & if she does not cooperate with the investigation or gives evasive answers, then the possibility of her arrest will also rise. I'm quite hopeful that probe is going in the right direction: Vikas Singh, lawyer of #SushantSinghRajput's father https://t.co/vSsUjgk6an
— ANI (@ANI) August 24, 2020
इसके साथ ही विकास सिंह ने भी कहा, "सीबीआई की ओर से भी रिया चक्रवर्ती को समन भेजा जाएगा जब वो अपना पूरा प्लान तैयार कर लेंगे. फिलहाल सीबीआई की जांच टीम सभी को एक्जामिन कर रही है. एक बार वो अपना होमवर्क ठीक से कर लेंगे इसके बाद फिर रिया से पूछताछ शुरू करेंगे."
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी सोमवार को मुंबई स्थित एक रिजॉर्ट में गए जहां अभिनेता ने कथित तौर पर कुछ महीने गुजारे थे. अधिकारियों ने यहां डीआरडीओ अतिथि गृह में अभिनेता के रसोइये और मित्र से भी पूछताछ जारी रखी.
एक अधिकारी ने बताया कि सांता क्रूज के कलीना में स्थित डीआरडीओ अतिथि गृह में सीबीआई ने सोमवार को राजपूत के अकाउंटेंट रजत मेवाती को भी पूछताछ के लिए बुलाया था. अधिकारी के अनुसार सीबीआई अधिकारियों का एक दल सोमवार को अंधेरी उपनगर में वाटरस्टोन रिजॉर्ट पहुंचा और राजपूत की मौत के सिलसिले में कर्मचारियों से पूछताछ की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)