सुशांत सिंह राजपूत के पिता के ट्विटर अकाउंट पर परिवार की सफाई, अकाउंट को बताया फर्जी
सुशांत सिंह राजपूत के पापा के के सिंह के नाम से ट्विटर पर अकाउंट सुर्खियों में आ गया है. इस अकाउंट को लेकर सुशांत के परिवार ने सफाई दी है.
मुम्बई: "आज मेरे बेटे सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा रो रही है और सीबीआई जांच की मांग कर रही है", "बॉलीवुड के माफिया और डी कंपनी के खिलाफ लड़ाई में खुद को काफी कमजोर महसूस कर रहा हूं. मुझे हर राष्ट्रवादी के साथ की जरूरत है", "करण जौहर गैंग (आलिया भट्ट, सोनम कपूर, अनन्या, सोनाक्षी और नपोटिज्म) के खिलाफ मैं पूरे देश में मुहिम चलाने जा रहा हूं. क्या आप मेरे साथ हैं?" ऐसे और इस तरह के कई ट्वीट्स सुशांत सिंह राजपूत के पिता के. के. सिंह के नाम से बने ट्वीटर अकाउंट के जरिए जारी किये जा रहे हैं.
लेकिन क्या वाकई सुशांत सिंह राजपूत के पिता के. के. सिंह इस तरह के ट्वीट्स कर लोगों का समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं? इसकी हकीकत जानने के लिए जब एबीपी न्यूज़ ने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि सुशांत के पिता का कोई ट्वीटर अकाउंट ही नहीं है और उनके नाम से बने फर्जी अकाउंट के जरिर तमाम तरह के फर्जी ट्वीट किये जा रहे हैं. परिवार ने इस तरह के फर्जी ट्विटर अकाउंट से फर्जी किस्म के ट्वीट्स के जरिए लोगों के मन में भ्रम पैदा करने को लेकर अफसोस जताया है.
'काई पो चे' से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करनेवाले सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस अब तक 28 लोगों से पूछताछ कर उनके बयान ले चुकी है और जल्द ही फिल्मकार संजय लीला भंसाली और शेखर कपूर से भी पूछताछ करने वाली है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके परिवार ने पटना के राजीव नगर के जिस घर में सुशांत का बचपन बीता था, उसे एक स्मृति स्थल में तब्दील करने का फैसला किया है, जहां सुशांत की किताबों समेत उनकी तमाम पसंदीदा चीजें रखीं जाएंगी. परिवार ने जल्द ही 'सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन' की स्थापना करने का ऐलान किया है, जिसके माध्यम से सिनेमा, खेल और विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी प्रतिभाओं को बढ़िया मौका उपलब्ध कराने और उनकी मदद करने का ऐलान किया गया है.