बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 3 हफ्तों से ज्यादा का समय हो चुका लेकिन अभी भी उनके फैंस सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर सुशांत को लेकर तमाम तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. साथ ही कुछ फेक न्यूज़ भी सर्कुलेट हो रही हैं. दरअसल, कुछ ट्वीट और सर्टिफिकेट के साथ एक खबर वायरल हुई कि सुशांत की एक फैन ने उनके नाम पर तारा खरीदा है. वहीं अब इस यूजर ने खुद इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए इन सभी खबरों का खंडन किया है.


दरअसल, यूएस बेस्ड रक्षा नाम की फैन ने ट्विटर पर 29 जून को स्टार रजिस्ट्री का एक सर्टिफिकेट शेयर किया था. इसके कैप्शन में लिखा था, "सुशांत को हमेशा से तारों का शौक था. इसलिए मुझे एक तारे को उनका नाम देना एकदम सही लगा. मुझे हमेशा गर्व होगा कि मैंने ऐसी खूबसूरत और गंभीर आत्मा को देखा. आप हमेशा सबसे तेज चमकते रहें."



इस सर्टिफिकेट में लिखा है कि आरए.22.21 स्थिति वाला तारा सुशांत सिंह राजपूत के नाम का है. यह 25 जून 2020 से लागू होता है. इसके साथ ही सर्टिफिकेट में सुशांत सिंह राजपूत का बड़े अक्षरों में नाम लिखा है और साथ ही यह लिखा है कि तारे का पंजीकरण और अधिकार सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर है. हालांकि इस सर्टिफिकेट की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.



सर्टिफिकेट वायरल होने के बाद न्यूज़ में आया जिसके बाद फैन ने मामले पर सफाई दी और खंडन किया कि उन्होंने कोई तारा नहीं खरीदा है. फैन ने अपने ट्वीट में लिखा है, "मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैंने कोई तारा नहीं खरीदा है. क्योंकि यह ऐसी संपत्ति नहीं है, जिसे खरीदा जा सके. हालांकि, मेरा मानना है कि वेबसाइट के कहे अनुसार, मैं उनके नाम पर इसका नाम रखने में सक्षम थी. मैं सभी का आभार मानती हूं. यह अपना प्यार दिखाने का मेरा एक तरीका भर था."



बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर पर सुसाइड कर लिया था. उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सामने आया कि फांसी की वजह से दम घुटने से उनकी मौत हुई. उनकी विसरा रिपोर्ट में भी जहर या कुछ संदिग्ध रसायन नहीं मिला. पुलिस सुशांत सिंह सुसाइड मामले में अबतक 29 लोगों से पूछताछ की.