सुशांत के फार्म हाउस के मैनेजर का खुलासा कहा-'इस वजह से रिया चक्रवर्ती से नाराज़ थे सुशांत'
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के केस की छानबीन अभी भी जारी है. हाल ही में सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत के फार्म हाउस के मैनेजर पवन से पूछताछ की थी
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के केस की छानबीन अभी भी जारी है. हाल ही में सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत के फार्म हाउस के मैनेजर पवन से पूछताछ की थी. वहीं पवन ने एक इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पवन ने बताया कि- 'रिया चक्रवर्ती अपने खर्चे पूरे करने के लिए और प्रोपर्टी के लिए सुशांत के पैसे इस्तेमाल करती थी'. पवन के अनुसार सुशांत के सीए रजत मेवाती ने उन्हें बताया कि सुशांत सो रहे होते थे और रिया चक्रवर्ती पार्टी कर रही होती थीं. मैंने शोविक को जब भी देखा नशे में ही देखा या स्मोक करते हुए.'
सूत्रों के मुताबिक, पवन ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा कि-'श्रुति मोदी ने साल 2019 में जुलाई के महीने से आना स्टार्ट किया था, रिया चक्रवर्ती के आने के बाद से उनकी आईलैंड जाने की ट्रिप्स में बढ़ोतरी हुई थी. रिया ही सुशांत के सभी खर्चों को हैंडल करती थीं. जब सुशांत को अपने अकाउंट से रिया द्वारा किए गए खर्चों के बारे में जानकारी मिली तो वो काफी नाराज हुए थे. रिया अक्सर सुशांत के साथ यहां आती थीं. पिछले साल रिया के जन्मदिन से एक दिन पहले मैंने रिया के परिवार को देखा. शोविक चक्रवर्ती के साथ एक लड़की भी थी'.
आपको बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 3 महीने से ज्यादा का समय गुज़र चुका है लेकिन अब तक इस केस में उनकी मौत का असली कारण पता नहीं चला है. सीबीआई इस केस की छानबीन में लगातार अपना काम कर रही है. 9 सिंतबर को ड्रग्स के मामले में रिया चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं पूछताछ में रिया ने बॉलीवुड से जुड़े 25 लोगों का नाम लिया है जो ड्रग्स लेते हैं. रिया से पहले उनके भाई शोविक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सुशांत के केस से जुड़े सभी लोगों से सीबीआई की पूछताछ लगातार जारी है.