SSR Death Anniversary LIVE: सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी पर भावुक हुए सेलेब्स, जानिए किसने क्या कहा
Sushant Singh Rajput Death Anniversary LIVE Updates: आज ही के दिन 34 साल के सुशांत के मुम्बई के बांद्रा स्थित घर में उनकी लाश फांसी के फंदे से लटकती हुई पाई गई थी. सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक साल पूरा हो गया है ऐसे में सेलेब्स से लेकर अभिनेता के फैंस उनकी याद में भावुक हो रहे हैं.
सिद्धार्त गुप्ता जो कि सुशांत सिंह राजपूत के अच्छो दोस्तों की लिस्ट नें शुमार रहे, उन्होंने भी दिवंगत अभिनेता की याद में एक बेहद जबरदस्त वीडियो शेयर किया है. वीडियो के एक एक लम्हें में सुशांत सिंह राजपूत अपनी लाइफ को पूरी तरह से इंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं.
अभिनेता राजकुमार राव ने सुशांत सिंह राजपूत की प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए भाई लिखा है. इसके साथ ही राजकुमार ने दिल वाला इमोजी भी बनाया है. राजकुमार राव के इस पोस्ट से उनकी भावनाएं साफ जाहिर हो रही हैं कि वो सुशांत को कितना मिस कर रहे हैं.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल पूरा होने पर फैंस फिर उसी सदमे दिखाई जिसमें एक साल पहले थे. अब एक साल बाद, उनके प्रशंसक अभिनेता को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट के बाहर जमा हुए हैं और उन्हें याद कर रहे हैं.
एक्स ब्वॉयफ्रेंड की याद में एक बाद फिर से अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर कई सारी अनसीन तस्वीरें और एक बेहद खास वीडियो शेयर किया है. इनमें अंकिता और सुशांत एक दूसरे की कंपनी को इंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं. इन्हे पोस्ट करते हुए अंकिता ने लिखा सिर्फ यादे ही रह गईं. फिर मिलेंगे चलते चलते.
सुशांत के पास कुल संपत्ति लगभग 59 करोड़ रुपये थी और इसके अलावा उनके पास बीएमडब्ल्यू के 1300 आर मोटरसाइकिल, Maserati Quattroporte और लैंड रोवर रेंज रोवर एसयूवी जैसे कई लग्जरी वाहन थे. इसी के साथ सुशांत अपनी हर फिल्म के लिए 5-7 करोड़ रुपए लेते थे.
अभिनेता गुरमीत चौधरी ने सुशांत सिंह को याद करते हुए उनकी एक तस्वीर पोस्ट की है. ये तस्वीर केदारनाथ की है जिसमें सुशांत सिंह मंदिर के सामने हाथ जोड़े बैठे हुए हैं.
सुशांत सिंह को याद करते हुए एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने लिखा- तुम्हारे सवालों और हमारी बातचीत को बहुत याद करती हूं. तारों से लेकर अनजानी चीजों तक, तुमने मुझे वो दुनिया दिखाई जिसे मैंने पहले कभी नहीं देखा था. मुझे उम्मीद है कि तुम्हें शांति मिल गई होगी. ओम शांति.
सुशांत की पहली पुण्यतिथि पर उनके फैंस एक बार फिर से उन्हें न्याय दिलाने की मांग में जुट गुए हैं. सोशल मीडिया पर जहां सभी सुशांत को श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो वहीं उन्हें न्याय दिलाने के अभियान ने भी जोर पकड़ लिया है.
श्रेनु पारेख ने सुशांत की एक हांसते हुए शानदार तस्वीर ट्वीट की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'तुम हमारे दिल में रहते हो. आशा करती हूं तुम एक शांत जहग पर होगे'.
सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए अभिनेता पुलकित सम्राट ने भावुक पोस्ट करते हुए इसे पर्सनल लॉस बताया है. पुलकित का कहना है कि सुशांत छोटे शहर के वो लड़के थे जिन्होंने बड़े सपने देखे और उन्हें बहुत कम समय में पूरा किया.
कुछ दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड रही अंकिता लोखंडे ने अपने फैंस को गुडबाय कहकर इंस्टाग्राम से ब्रेक लिया था. अंकिता लोखंडे ने अब 10 दिन बाद इंस्टाग्राम पर वापसी की और फैंस को अपने घर पर की जा रही विशेष प्रार्थना की एक झलक दी है. ये वीडियो की क्लिप उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि से एक दिन पहले अनपी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. इसमें देखा जा सकता है कि अंकिता लोखंडे के घर में हवन और प्रार्थना हो रही हैं. हालांकि इसमें अंकिता दिखाई नहीं दे रही हैं.
बैकग्राउंड
Sushant Singh Rajput Suicide Case One Year Live: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर उनके फैंस और दोस्त उन्हें याद कर रहे हैं. सुशांत की जिंदगी, उनके अनूठे सफर और उनकी तमाम उपलब्धियों को लेकर एक वेबसाइट की शुरुआत की गई है. इस वेबसाइट का नाम www.ImmortalSushant.com. रखा गया है और इसे सुशांत के परिवारवालों की सहमति और सहायता से शुरू किया गया है.
इस वेबसाइट की खासियत है कि इसमें लोगों को न सिर्फ सुशांत की फिल्मी सफर के बारे में विस्तार से जानने को मिलेगा मगर फिल्मों से इतर उनकी तमाम रूचियों, अपने तमाम शौक को पूरा करने के लिए उनकी कोशिशों, सुशांत से जुड़े ट्रेंड्स को जानने और सुशांत की तस्वीरों और इंटरव्यू को देखने का मौका भी मिलेगा.
बता दें कि आज ही के दिन 34 साल के सुशांत के मुम्बई के बांद्रा स्थित घर में उनकी लाश फांसी के फंदे से लटकती हुई पाई गई थी. बाद में सुशांत की मौत पर जमकर राजनीति भी हुई. सुशांत की मौत की जांच मुम्बई पुलिस के अलावा बिहार पुलिस और फिर बाद में सीबीआई ने भी की. बाद में इस मामले की कड़ियों को जोड़ने के लिए एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी इस जांच से जुड़ गये.
गौरतलब है कि पिछले साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत से महज 6 दिन पहले उनसे ब्रेक-अप करनेवाली उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप लगा था. मगर ईडी को अपनी जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे कहा जा सके कि रिया ने सुशांत के पैसों की हेराफेरी की हो.
इस बीच, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने रिया और उनके भाई शौमिक चक्रवर्ती पर सुशांत के लिए ड्रग्स का इंतजाम करने और उन्हें खरीदने का इल्जाम लगाया था. इन आरोपों के तहत रिया को मुम्बई के भायखला जेल में एक महीने से भी ज्यादा वक्त गुजारना पड़ा था.
उल्लेखनीय है कि बाद में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस मामले की जांच सीबीआई के हाथों में आ गई थी. सीबीआई ने नये सिरे से सुशांत की मौत की जांच तो की मगर सीबीआई ने महीनों बाद भी अब तक अपनी जांच के नतीजों को साझा नहीं किया है और न ही इस मामले में अब तक कोई चार्जशीट दाखिल की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -