इतना खूबसूरत था Sushant Singh Rajput का घर, वीडियो में खुद दिखाया था घर का कोना-कोना
Sushant Singh Home Video: हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है. जिसमें वह अपने घर का कोना-कोना लोगों को दिखाते नजर आ आए.
![इतना खूबसूरत था Sushant Singh Rajput का घर, वीडियो में खुद दिखाया था घर का कोना-कोना sushant singh Rajput inside home video इतना खूबसूरत था Sushant Singh Rajput का घर, वीडियो में खुद दिखाया था घर का कोना-कोना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/14/3a17743b435fcc496c7b2fb2c82a6330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sushant Singh Home Video: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक साल से ज्यादा का समय हो गया है. सुशांत सिंह के फैन्स आज तक उन्हें भूला नहीं पाए हैं और वो उनसे जुड़े पुराने वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. ऐसे में हमें एक्टर से जुड़ा एक खास वीडियो मिला है, जिसमें एक्टर अपना प्यारा सा घर दिखाते नजर आ रहे हैं.
हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है. जिसमें वह अपने घर के कोने-कोने से सभी को परिचित कराते नजर आए. वायरल वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत घर के लिविंग रूम, स्टडी और डाइनिंग रूम से जुड़ी दिलचस्प बातें भी बताते दिखाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि यहां की पेंटिंग से लेकर शोपीस तक और फर्नीचर से लेकर कमरे के ओवरऑल लुक तक लगभग हर चीज इतिहास और भविष्य की झलक देती है.
View this post on Instagram
अभिनेता वीडियो में विशेष स्टडी टेबल से सभी का परिचय कराते हैं. अभिनेता की मेज पीले रंग की है, और वह खुद बताते हैं कि उन्हें पीला रंग बहुत पसंद है. सुशांत सिंह राजपूत भी घर में रखे अपना टेलिस्कोप दिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि इस टाइम मशीन के जरिए वह बुध ग्रह, बृहस्पति के चंद्रमा और एंड्रोमेडा गैलेक्सी से मिलते हैं.
View this post on Instagram
इतना ही नहीं, अभिनेता के मनोरंजन कक्ष में कई फिल्म प्रोजेक्टर के छोटे मॉडल, उनकी नासा यात्रा की तस्वीरें आदि दिखाई दे रही हैं. अभिनेता वीडियो में कहते हैं कि उनके घर में कई ऐसी चीजें हैं जो टूटी-फूटी चीजों से बनी हैं, यानी जोड़-तोड़ कर. इतना ही नहीं, इस वीडियो में वह कहते हैं कि उनका करियर भी जोड़-तोड़ से बना है. आपको बता दें कि सुशांत सिंह का निधन 14 जून साल 2020 को हुआ था. अभिनेता की मौत से हर कोई सदमे में है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)