एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर रिलीज होते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है और फैन्स कमेंट कर अभिनेता को याद कर रहे हैं. 'दिल बेचारा' का ट्रेलर देख फैन्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ट्विटर पर #DilBecharaTrailer ट्रेंड कर रहा है. 'दिल बेचारा' फिल्म का ट्रेलर काफी एक्साइटेड और इमोशनल है.
कुछ ही वक्त में फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया है. ट्रेलर की शुरुआत एक लाइन से होती है मेरी नानी बचपन में मुझे अक्सर ये कहानी सुनाया करती थी एक था राजा, एक थी रानी.. दोनों मर गए खत्म कहानी. पर ऐसी कहानियां किसी को अच्छी नहीं लगती..
वहीं, ट्रेलर के बीच में एक लाइन सुशांत सिंह बोलते हैं जो उनके चाहने वालों को बेहद इमोशनल कर रही है. सुशांत कहते हैं..जन्म कब लेना और कब मरना, वो हम डिसाइड नहीं कर सकते, लेकिन कैसे जीना है वो हम डिसाइड कर सकते हैं. फैन्स सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाओं का इजहार कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अपॉजिट संजना सांघी है. संजना इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
इस फिल्म के रिलीज होने का सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खास बात यह है कि इस फिल्म को कोई भी फ्री में देख सकता है. इसके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्क्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी. बस एप इंस्टॉल करके इसे देखा जा सकेगा. बता दें कि 'दिल बेचारा' फिल्म को मुकेश छाबरा ने डायरेक्ट किया है
ये भी पढ़ें:
Birthday: रणवीर सिंह ने अपने पहले ही ऑडिशन में दिखा दिया था अतरंगी अंदाज, यहां देखिए वीडियो
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस ने दर्ज किया संजय लीला भांसली का बयान