Sushant Singh Rajput Last Instagram Post: दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से फैंस आज भी उनको भूला नहीं पाए है. अभिनेता की मौत को एक साल पूरे होने में कुछ ही दिन बाकि हैं. ऐसे में फैंस के दिलों में सुशांत की यादें खंजर की तरह चुभ रही हैं. सुशांत की दीवानी इस कदर है कि सोशल मीडिया पर आज भी फैंस उनकी फोटो या उनकी याद में नोट लिखते हुए दिखाई देते हैं. फैंस के साथ सुशांत का परिवार भी अपने भाई और बेटे को भूला नहीं पाया है. ऐसे में हम आपको सुशांत के उस इंस्टाग्राम पोस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो आखिरी साबित हुआ.
सुशांत सिंह राजपूत का आखिरी पोस्ट
सुशांत ने पोस्ट अपनी दिवंगत मां की याद में किया था. आज भी सुशांत के फैंस और उनकी परिवार वाले इस पोस्ट को देखकर रूआंसा हो उठते हैं. अभिनेता के इस पोस्ट से साफ है कि वो आखिरी दिनों में अपनी मां को बहुत मिस कर रहे थे. सुशांत सिंह राजपूत अपनी मां से बेहद प्यार करते थे. छोटी उम्र में मां को खो देने के बाद उन्हें मां की कमी महसूस होती थी और वह मां को काफी मिस किया करते थे. उन्होंने कई बार अपने इंटरव्यू और शोज में इस बारे में बात की थी. इतना ही नहीं सुशांत सिंह राजपूत का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी उनकी मां की तस्वीर ही था. 3 जून 2020 को सुशांत ने मां की याद में एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी.
आंखों के आंसुओं से धुंधला अतीत भाप बनकर उड़ रहा है...
मां की फोटो के साथ अपनी तस्वीर का कोलाज शेयर करते हुए सुशांत सिंह राजपूत ने लिखा था, 'आंखों के आंसुओं से धुंधला अतीत भाप बनकर उड़ रहा है. कभी खत्म ना होने वाले सपने चेहरे पर मुस्कराहट बिखेर रहे हैं. और एक क्षणभंगुर जीवन इन दोनों के बीच में बातचीत कर रहा है. #माँ ❤️'
आपको बता दें कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. ‘छिछोरे’ को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार द्वारा सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का खिताब दिया गया है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने घर में मृत पाए गए थे.
ये भी पढ़ें: