VIDEO: सुशांत सिंह राजपूत ने ऐसे सीखा था धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट, वायरल हो रहा है पुराना वीडियो
सुशांत का एक और वीडियो खूब छाया हुआ है इस वीडियो में सुशांत एमएस धोनी फिल्म के लिए हेलीकॉप्टर शॉट खेलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के हफ्तों गुजर चुके हैं लेकिन उनके फैंस अभी तक इस सदमे से बाहर नहीं आ पा रहे हैं. ऐसे में सुशांत के काफी सारे पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच सुशांत का एक और वीडियो खूब छाया हुआ है इस वीडियो में सुशांत एमएस धोनी फिल्म के लिए हेलीकॉप्टर शॉट खेलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
दरअसल, सुशांत की सबसे शानदार फिल्मों में शुमार 'एमएस धोनी' के लिए उन्होंने बेहद मेहनत की थी और कैप्टन कूल के किरदार को परदे पर बेहतरीन तरीके से उकेरा था. सुशांत के इस किरदार को हमेशा याद रखा जाएगा और आखिर ऐसा हो भी क्यों ना आखिर सुशांत ने इस फिल्म के लिए खूब पसीना बहाया था.
सुशांत ने धोनी के आइकॉनिक हेलीकॉप्टर शॉट को खेलना भी सीखा था. सुशांत ने उस मुश्किल शॉट को काफी प्रैक्टिस के बाद सीखा था. उन्होंने फिल्म में ये शॉट इतनी खूबसूरती से खेला था कि मानों खुद धोनी ही ग्राउंड पर वो शॉट मार रहे हों. ऐसे में सुशांत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई वाले फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. एक्टर के निधन से पूरी इंडस्ट्री शोक में थी. सुशांत ने ऐसा कदम क्यों उठाया इस बात की जांच पुलिस कर रही है. कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और कई और से करनी बाकी है. सुशांत के फैन्स लंबे समय से सीबीआई जांच की मांग भी कर रहे हैं.