बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत एक लड़की के साथ चने के खेत में गाने पर डांस और मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में फैंस इस वायरल वीडियो को लेकर काफी एक्साइडेट हैं कि आखिर ये लड़की है कौन. सुशांत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर आए दिन उनके एक से एक शानदार वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. ऐसे में अब उनकी याद में उनका ये वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि इस वायरल वीडियो में सुशांत अपनी भांजी के साथ मस्ती करते हुए देखे जा सकते हैं. सुशांत भांजी संग बॉलीवुड के मशहूर गीत चने के खेत में पर डांस कर रहे थे. सुशांत का परिवार एक के बाद एक वीडियो शेयर कर रिया चक्रवर्ती के उन दावों को झूठा ठहरा रहे हैं जिसमें रिया ने कहा था कि सुशांत और उनके परिवार के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं.
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच में जुटी सीबीआई अब अभिनेता का मोबाइल फोन अपने कब्जे में लेने के लिए मुंबई पुलिस को चिट्ठी लिख रही है. सीबीआई सुशांत के मोबाइल की जांच करना चाहती है जिससे उसके व्हाट्सएप संदेशों की जांच हो सके. साथ ही यह पता भी चल सके कि क्या सुशांत ने मोबाइल के जरिए भी आर्थिक लेनदेन किया था.
मोबाइल की जांच के जरिए सीबीआई इस तथ्य पर पहुंचना चाहती है कि सुशांत वास्तव में डिप्रेशन में थे या नहीं, क्योंकि इस दौरान सुशांत तथा अन्य लोगों के जो व्हाट्सएप मैसेज सामने आए हैं. उनमें से कई मैसेज से यह पता लग रहा है कि सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे. बल्कि उन्होंने अपने नए कामों को लेकर अपने अनेक मित्रों से बात भी की थी इनमें दिशा सालियान भी शामिल है जिससे सुशांत अप्रैल महीने में नए प्रोजेक्ट को लेकर लंबी बात की थी. ध्यान रहे कि सुशांत की मौत के कुछ दिन पहले ही दिशा सल्यान की भी मौत हो गई थी.