बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है. फैंस अब सुशांत की मौत में न्याय की उम्मीद कर रहे हैं. अब ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत की भांजी कात्यायनी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने मामा के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. हाल ही में सुशांत की भांजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत की याद में एक पोस्ट लिखा है- 'गुलशन मामा, मैं आपको सबसे ज्यादा प्यार करती हूं. आप मेरे लिए पहले भी खास थे और आज भी हैं. मैं अक्सर सोचती थी कि हम फ्यूचर में आसमान की तरफ देखकर बातें करेंगे. लाइफ को लेकर आपकी बातें मुझे हमेशा हैरानी में डाल देती थीं. कभी सोचा नहीं था कि वो दिन भी आएगा जब मैं आपकों फिर कभी नहीं सुन पाउंगी.'





सुशांत की भांजी कात्यायनी ने आगे लिखा- 'मैं आपको जितना जानती थी, आप उससे कहीं ज्यादा थे. आपने मुझे एक बार बताया था कि वास्तव में हम कभी नहीं मरते. मैं आपकी उस बात पर विश्वास करना चाहती हूं लेकिन हर गुज़रते दिन के साथ ये बहुत मुश्किल हो रहा है. मैं एक ऐसी जगह जाना चाहती हूं जहां दुनिया थोड़ी बेहतर हो, जहां हम साथ में तारे देखें, मुस्कुराएं.'



कात्यायनी ने आगे लिखा- 'मैं अक्सर सोचती थी, जब मैं बड़ी हो जाऊंगी तो आपको अपने घर ले जाऊंगी. लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो पाएगा. मैं अपने दुख की वजह से कमज़ोर नहीं होंगी. मेरे अंदर आपका खून बहता है जिसकी वजह से मैं खुद पर गर्व करूंगी. मैं हमेशा ही गुलशन मामा से प्यार करूंगी.'