सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भांजी मल्लिका ने लिखा बेहद इमोशनल पोस्ट, बोलीं- भगवान ने आपको..
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज पांच महीने पूरे हो गए हैं. सुशांत सिंह राजपूत की भांजी मल्लिका सिंह ने इस दुखद मौके पर अपने मामू के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा.
![सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भांजी मल्लिका ने लिखा बेहद इमोशनल पोस्ट, बोलीं- भगवान ने आपको.. Sushant Singh Rajput niece Mallika Singh misses her mamu share Emotional Post सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भांजी मल्लिका ने लिखा बेहद इमोशनल पोस्ट, बोलीं- भगवान ने आपको..](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/15024758/sushant.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित आवास पर मृत पाए गए थे, जिस पर जांच अभी भी जारी है. आज अभिनेता के निधन को 5 महीने पूरे हो गये हैं. उनके करीबी और फैन्स के दिलों में आज भी अभिनेता से जुड़ी यादें ताजा हैं. सुशांत सिंह राजपूत की भांजी मल्लिका सिंह ने इस दुखद मौके पर अपने मामू के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा. साथ ही सुशांत के साथ अपनी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की. इस तस्वीर में सुशांत अपनी भांजी को कसकर पकड़े हुए हैं और दोनों कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
अपने इस पोस्ट के कैप्शन में मल्लिका ने लिखा है, "भगवान ने आपको अपने पास रखा है. मैंने आपको अपने दिल में रखा है. 5 महीने." अभिनेता की मौत को 5 महीने हो चुके हैं और उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को न्याय मिलने का इंतजार है.
सुशांत की बहन श्वेता सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. सुशांत की बहन श्वेता ने सुशांत के चाहने वालों के लिए दिवाली पर स्पेशल मैसेज दिया. श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है,"इस दिवाली कुछ अच्छा करें. लोगों का भला करें और ज़रूरतमंदों की सहायता करें." इसके साथ ही उन्होंने लिखा है,"इस दिवाली ज़रूरतमंद और गरीबों को दीया खरीद कर दें, ताकि वो भी इस त्योहार को ख़ुशी से मना सके." श्वेता ने स्पेशल मैसेज में इंसानियत को जिंदा रखने की बात कही है. उन्होंने लोगों से ये भी अपील की है कि जितना हो सके, लोगों की मदद करें."
View this post on Instagram
श्वेता ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है,"ये दिवाली सुशांत वाली. इस दिवाली को सुशांत के तरीके से मनाएं. लोगों की मदद करें." वहीं, सुशांत के फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. फैंस ने श्वेता और सुशांत को दिवाली की बधाई दी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)