बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझने का नाम ही नही ले रही है. काफी समय से सुशांत के साथ रिलेशन को लेकर सारा अली खान भी सुर्खियों में है. इसके साथ ही सारा से ड्रग्स मामले में एनसीबी ने पूछताछ भी की है. वहीं अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार दावा किया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के हेल्पर केशव, सारा अली खान के घर काम करने लगे हैं.
बताया जा रहा है कि केशव को हाउस स्टाफ मेंबर के रूप में हायर किया गया है, इसकी जानकारी सारा अली खान की बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड ने दी. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, जब टेलीकॉम पर केशव से जुड़ने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाकर कहा कि उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए, उनके लिए मामला खत्म हो चुका है.
वहीं केशव के अंकल ने कन्फर्म किया है कि वह सारा अली खान के घर काम कर रहे हैं. बता दें कि केशव, हाउस स्टाफ मेंबर्स में मौजूद थे जब सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
कुछ दिनों पहले केशव को सिद्धार्थ पिठानी और नीरज सिंह के साथ डीआरडीओ के दफ्तर में स्पॉट किया गया था. सीबीआई, सुशांत सिंह राजपूत केस की छानबीन में जुटी है. गौरतलब है कि ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती और दो ड्रग पेडलर जेल में बंद है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिया और शौविक की जमानत अर्जी खारिज कर दी है.