मुम्बई: एक हफ्ते के भीतर सुशांत सिंह राजपूत और उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान द्वारा खुदकुशी कर लिये जाने की घटना को बेटे सूरज पांचोली से जोड़े जाने और इसे साजिश बताने को लेकर अब उनके पिता आदित्य पांचोली ने भी कड़ी आपत्ति और नाराजगी जताई है.


एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए आदित्य पांचोली ने कहा, "पता नहीं लोग कैसी कैसी मनगंढ़त और बकवास बातें लिख रहे हैं. ऐसा करनेवाले बिल्कुल नहीं सोचते हैं कि दो मिनट के फेम के लिए किसी शख्स के ऊपर वे किस तरह का दबाव बना रहे हैं. लोगों को नहीं पता कि उनकी इन हरकतों से सूरज‌ को मानसिक और जज्बाती रूप से कितनी परेशानी झेलनी पड़ रही है."


आदित्य ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "लोग 8 साल से (जिया खान सुइसाइड मामले में) नॉनस्टॉप बोले जा रहे हैं. कोई उसे रेपिस्ट है कहता है तो कोई कातिल कहता है. अब सुशांत और दिशा के साथ उसका नाम जोड़ दिया गया है. ऐसे में कोई इंसान टूटे बगैर कैसे रह सकता है?"


आदित्य ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर कुछ भी लिख देती है और वो दुनियाभर में वो ट्रेंड होने लगता है, लेकिन ऐसे करनेवाले और उसे माननेवाले लोग असलियत पता करने में दिलचस्पी नहीं लेते हैं. आदित्य कहते हैं, "पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. ऐसे में सूरज पर लगे इतने गंभीर इल्जामों के बारे में पुलिस को भनक तक नहीं लगी? ऐसे कैसे संभव है? मैं तो चाहता हूं कि सुशांत सिंह की मौत के मामले की सीबीआई जांच हो ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए और सुशांत के परिवार को भी तसल्ली मिले."



आदित्य ने कहा कि उनके बेटे सूरज पर जिया खान सुइसाइड मामले में पहले से ही काफी दबाव है और ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान मामले में उसपर इल्जाम लगाने से वो मानसिक तौर पर काफी विचलित हो गया है. आदित्य कहते हैं, "ऐसे मैंने और पत्नी जरिना ने सूरज को समझाते हुए कहा कि इस कुछ दिनों तक होनेवाली बातें हैं. ऐसे में हमने उसे अपना संतुलन बनाये रखने और काम पर ध्यान लगाने की सलाह दी है. लेकिन कल को अगर सूरज ने अपने साथ कुछ कर लिया तो उसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा? इंसान इसी तरह के दबाव से डिप्रेशन में चला जाता है."


जिया खान की आत्महत्या मामले में सूरज पर चल रहे मुकदमे के बारे में आदित्य ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "सूरज को 8 सालों से बुरा-भला कहा जा रहा है, सोशल मीडिया पर उसे गालियां दी जा रहीं हैं. अगर सूरज गुनहगार है, तो उसे सजा होगी और वो फैसला हमें मंजूर होगा. अगर वो निर्दोष है, तो कानून उसे छोड़ देगी."


आदित्य ने इस पूरे‌ मामले में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, " इस देश में कानून का राज है. जंगल राज तो नहीं है कि कोई भी किसी का रेप कर दे और कोई किसी का मर्डर करके बच जाए. आखिर हम एक सभ्य समाज में रहते हैं. कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो, कानून तो सबके लिए एक है. ऐसे में सभी को जांच के नतीजों का इंतजार करना चाहिए और किसी के बारे में ऊलजलूल बातें करने से बचना चाहिए."