(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sushant Singh Rajput: फिल्मों में कामयाब न होने पर सुशांत का ये था प्लान B, एक्टर ने खुद किया था खुलासा
Sushant Singh Rajput Death Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत अपने करियर को लेकर काफी समर्पित थे. उन्होंने खुद के लिए हर तरह का प्लान बना रखा था. जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था.
Sushant Singh Rajput Canteen Plan: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) बड़े-बड़े सपने देखा करते थे. उन्हें पूरा करने के लिए पूरी कोशिश भी किया करते थे. आज वह भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन फैंस के दिल में अभी भी सुशांत (Sushant) के जाने का गम जिंदा है. ऐसे में आज जब एक्टर की डेथ एनिवर्सरी है, तो उनके चाहने वाले लगातार उनसे जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस बीच एक्टर की कही एक बात भी खबरों की हेडलाइन बन रही है.
यह तो सभी जानते हैं कि, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर भी खूब नाम कमाया है. यहां तक कि उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरूआत टीवी सीरियल से ही की थी. जाहिर है टीवी से सीधा बॉलीवुड में जाकर नाम कमाना उनके लिए इतना आसान नहीं था. हालांकि, एक्टर ने अपने लिए प्लान बी भी बना कर रखा था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि अगर वह डेब्यू के लिए मूवी साइन करने में सक्सेसफुल नहीं रहे तो क्या करेंगे.
उन्होंने कहा था कि वह खुद की फिल्में बनाएंगे और मुंबई में फिल्म सिटी में एक कैंटीन चलाएंगे. उस पर एक डॉक्युमेंट्री बनाएंगे और खुद उसमें ऐक्टिंग भी करेंगे. सुशांत के मुताबिक, वो प्लान बी नहीं था, वो फिल्म सिटी में समय बिताना था, क्योंकि मुझे फिल्म सिटी पसंद है. ये मुंबई की इकलौती जगह है, जहां हर कोई कुछ न कुछ शूट कर रहा होता है. इसी वजह से मैं वहां कैंटीन खोलने पर विचार कर रहा था, ताकि मैं वहां खा सकूं. फिल्म देखने का आनंद ले सकूं और वास्तव में अपनी शॉर्ट मूवी की शूटिंग कर सकूं. इसलिए वो जगह चुनी.'
जानकारी के लिए बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो 'पवित्र रिश्ता' (Pavitra Rishta) से घर-घर में पहचान मिली थी. साल 2013 में उन्होंने बॉलिवुड में कदम रखा था. उनकी डेब्यू फिल्म 'काई पो छे' (Kai Po Chhe) थी.