बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के देहांत का मामला हर गुज़रते दिन के साथ और उलझता ही जा रहा है. हाल ही में सुशांत के केस की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी गई है. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर सुशांत के साथ धोखाधड़ी और उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने का ओरोप लगाया है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर सुशांत का एक पुराना इंटरव्यू वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर सुशांत का एक वीडियो शेयर किया है जिसपर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इंटरव्यू में सुशांत से पूछा जाता है कि आप सबसे ज्यादा किसके करीब हैं? तो सुशांत कहते हैं- 'मैं सबके करीब हूं मगर सबसे ज्यादा मैं अपनी बहन प्रियंका के करीब हूं, वो मुझे समझती थी." इसके अलावा जब सुशांत से पूछा जाता है कि उनका किसके साथ 'पवित्र रिश्ता' है, तो सुशांत ने फिर से अपनी बहन प्रियंका का नाम लिया.'