29 जून से सुशांत सिंह राजपूत का था ये प्लान, सामने आई प्लानिंग की ये तस्वीर
श्वेता सिंह कीर्ति ने एक तस्वीर शेयर की है ये तस्वीर है सुशांत के व्हाइट बोर्ड की. इस पर सुशांत ने अपनी आने वाले दिनों को लेकर प्लान बना रहे थे.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर एक से एक भावुक पोस्ट शेयर कर रही हैं और सुशांत से जुड़ी बेहद जरूरी जानकारियां फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. सुशांत के पिता ने जहां रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है तो वहीं उनकी बहन सोशल मीडिया के जरिए #justiceforsushantsinghrajput कैंपेन चला रही हैं. इसी कड़ी में श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इससे साफ जाहिर हो रहा है सुशांत भविष्य के लिए प्लानिंग कर रहे थी.
दरअसल, इस पोस्ट में श्वेता सिंह कीर्ति ने एक तस्वीर शेयर की है ये तस्वीर है सुशांत के व्हाइट बोर्ड की. इस पर सुशांत ने अपनी आने वाले दिनों को लेकर प्लान बना रहे थे. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इस पर सुशांत ने लिखा था.
- जल्दी उठना है और अपना बिस्तर ठीक करना है.
- कंटेंट वाली फिल्में और सीरीज देखना.
- गिटार सीखना.
- वर्कआउट.
- मेडिटेशन.
- अपने आसपास के एरिया को साफ सुधरा रखना.
- सीखना, प्रैक्टिस करना और इसे रीपीट करना.
- तुम वो सब चीजें भी कर सकते हो जिसके बारे में तुमने कभी सोचा ही नहीं.
- जो तुम सोचते हो वो तुम करते हो और जो तुम करते हो वो तुम हो.
इस पोस्ट में सुशांत ने मेडिटेशन के आगे 29 जून से रोज लिखा था. साफ है कि सुशांत 29 जून से रोज मेडिटेशन प्लान कर रहे थे. इसे शेयर करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति ने कैप्शन में लिखा, "भाई का व्हाइट बोर्ड जहां 29 जून से वो वर्कआउट और मेडिटेशन की प्लानिंग कर रहा था. तो साफ है कि वो आगे की प्लानिंग कर रहा था."
आपको बता दें कि रविवार को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी, फिलहाल, बिहार पुलिस मुंबई पुलिस साथ मिलकर इस मामले की जांच कर रही है. इसी बीच सुशांत के फैंस इस मामले की सीबीआई जांच की लगातार मांग कर रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर 'सुशांत के लिए सीबीआई जांच' और 'सुशांत के लिए जस्टिस' जैसे हैशटैग खूब ट्रेंड कर रहे हैं.