बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीतने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर सभी को चौंका दिया. उनकी आत्महत्या के बाद भी लोग उन्हें नहीं भूले हैं और अब तक उनके बारे में लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर रख रहे हैं. कई लोग कहते हैं कि अभिनेता अपने पेशेवर जीवन से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं थे. उन्हें अपने काबीलियत के अनुसार भूमिका नहीं मिली और इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में उनसे कई फिल्में छीन ली गईं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीते कुछ सालों जो फिल्में बनीं थी उन फिल्मों की पहली पसंद थे सुशांत सिंह राजपूत. ऐसा बताया जाता है कि इन फिल्मों को करने के लिए सुशांत को पहले एक प्रस्ताव मिला था. आइए जानते हैं.


आशिकी 2- सुशांत सिंह राजपूत ने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और सब कुछ सही रहा लेकिन अंत में चीजें सही नहीं हुईं और उनकी जगह आदित्य रॉय कपूर ने ले ली.


गोलियों की रासलीला राम-लीला - फिल्म का निर्माण फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने किया था और सुशांत को पहले कास्ट किया था, लेकिन उनका वाईआरएफ के साथ जुड़ाव था, इसलिए सुशांत ने इस फिल्म को साइन नहीं किया.


बाजीराव मस्तानी - यह फिल्म भी संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई थी और वह सुशांत को इसमें लेना भी चाहते थे, लेकिन उस समय सुशांत फिल्म 'पानी' पर काम कर रहे थे. इसके कारण वह यह फिल्म नहीं कर पाईं.


फितूर - अभिषेक कपूर की फिल्म पहले सुशांत को दी गई थी लेकिन वह अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण इस फिल्म को नहीं कर पाए.


बेफिक्रे - इस फिल्म के बारे में शुरू से ही कहा जा रहा था कि आदित्य चोपड़ा सुशांत सिंह राजपूत को लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.


हाफ गर्लफ्रेंड - सुशांत ने मशहूर लेखक चेतन भगत की किताब 'हाफ गर्लफ्रेंड' पर आधारित इस फिल्म के साथ अलग-अलग तरीके से भाग लिया और यह डेट क्लैश की वजह से थी.


रोमियो अकबर वाल्टर - इस फिल्म के निर्देशक रॉबी ग्रेवाल ने बताया है कि सुशांत ने इस फिल्म के लिए तारीखें दी थीं, लेकिन वह स्क्वॉड हो रहे थे. इसके कारण वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके.


सारे जहां से अच्छा - भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक में आमिर खान, शाहरुख खान, विक्की कौशल, सलमान खान जैसे सितारे हैं, सभी ने सुशांत से संपर्क किया, लेकिन वह इस फिल्म में काम नहीं कर सके.