Sushant Singh Rajput Facts: पढ़ाई-लिखाई में अव्वल थे सुशांत, एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए बीच में छोड़ दी थी पढ़ाई!
Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की लाइफ से जुड़ा एक और इंट्रेस्टिंग फैक्ट ये है कि एक्टर ने फिजिक्स जैसे सब्जेक्ट में नेशनल ओलंपियाड जीता था.
Sushant Singh Rajput Life: दिवंगत स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आज बर्थ एनिवर्सरी है. सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 में हुआ था. आपको बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके घर में मिला था. सुशांत की मौत किस वजह से हुई यह अब भी जांच का विषय है और फिलहाल तक इसे सुसाइड ही मानकर चला जा रहा है.
बहरहाल, आज हम आपको सुशांत सिंह राजपूत की लाइफ से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स बताने जा रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत अपने पांचों भाई बहनों में सबसे छोटे थे. क्या आपको पता है कि सुशांत सिंह राजपूत का निक नेम क्या था ? हम आपको बताते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत का निक नेम ‘गुलशन’ था.
सुशांत की लाइफ से जुड़ा एक और इंट्रेस्टिंग फैक्ट ये है कि एक्टर ने फिजिक्स जैसे सब्जेक्ट में नेशनल ओलंपियाड जीता था. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के कोर्स में एडमिशन लिया था. हालांकि, ख़बरों की मानें तो सुशांत का इंटरेस्ट इंजीनियरिंग में कम और एक्टिंग में ज्यादा था. शायद यही वजह थी कि सुशांत सिंह राजपूत ने कॉलेज के दिनों में ही श्यामक डावर (Shiamak Davar) की डांस क्लासेज ज्वाइन कर ली थी. कहते हैं कि सुशांत इन क्लासेज को ख़ासा एन्जॉय करते थे. आपको बता दें कि कोर्स के आख़िरी साल में सुशांत ने कॉलेज छोड़ दिया था.
सुशांत ने कॉलेज छोड़ने के बाद एकजुट नाम के एक थियेटर ग्रुप को ज्वाइन किया था. आपको बता दें कि सुशांत को इसके बाद टीवी सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ में प्रीत जुनेजा का किरदार मिला था. प्रीत के किरदार में सुशांत को देखने के बाद ही एकता कपूर ने उन्हें अपने चर्चित सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में रोल ऑफर किया था.