इस हॉलीवुड मूवी पर बनी है Sushant Singh की आखिरी फिल्म ‘Dil Bechara’, पढ़े क्या है पूरी कहानी
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म जल्द ही कुछ ही घंटो में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ हॉलीवुड मूवी का रीमेक हैं. क्या है पूरी कहानी यहां पढ़े.
बॉलीवुड के डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी यानि की सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ कुछ ही घंटो में रिलीज होने वाली है. भले ही सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनके फैंस उनकी आखिरी फिल्म के लिए कई दिनों से बेताब है और अब कुछ ही घंटो में वो इंतजार अब खत्म होने वाला है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ संजना संघी लीड रोल में नज़र आएंगी. इस फिल्म को डायरेक्ट हैमुकेश छाबड़ा ने किया है. इस फिल्म के गानों के भी काफी पसंद किए जा रहे है. वहीं बॉलीवुड के सितारे भी इस फिल्म का प्रचार करने में लगे हुए हैं.
फिल्म रिलीज होने से पहले संजना संघी ने शेयर की सुशांत सिंह की फोटो
हाल ही में ‘दिल बेचारा’ की एक्ट्रेस संजना संघी ने फिल्म के रिलीज होने से पहले सुशांत सिंह के साथ एक फोटो शेयर कर उनको एक बार फिर याद किया है. संजना ने फिल्म का एक सीन फोटो शेयर किया है. जिसमें दोनों सड़क के किनारे सुशांत का हाथ पकडे खड़ी हैं और दोनों हंस रहे हैं.
वहीं संजना संघी ने ये पोस्ट करते कैप्शन में लिखा. ‘मेरे मैनी, आशा हैं कि तुम हम सभी को देख रहे हो, दुआएं दे रहे हो और हमें आसमान की ओर देखते, तुम्हें ढूंढते देख हंस रहे हो. जैसे मुकेश छाबड़ा ने बहुत सही कहा है कि हम दोनों की पहली फिल्म तुम्हारी आखिरी कैसे हो सकती है? जिंदगी लोगों के लिए आसान नहीं होती. हमें इस रास्ते पर चलते रहने की शक्ति देने का शुक्रिया. यही ताकत हमें मुश्किल समय में खड़े रहने की हिम्मत दे रही है. दिन आ गया है.
फिल्म ‘दिल बेचारा’ हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आर स्टार्स' की है रीमेक
फिल्म ‘दिल बेचारा’ हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आर स्टार्स' का हिंदी रीमेक हैं. ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी. ‘द फॉल्ट इन आर स्टार्स’ जॉन ग्रीन की 2012 में आई किताब पर आधारित थी. इस फिल्म में हेजल ग्रेस नाम के कैरेकटर जो कि एक टीनेजर है उसे थायरॉइड कैंसर होता है.
हेजल की मां अपनी बेटी को कैंसर पेशेंट सपोर्ट ग्रुप भेज देती हैं और उसी जगह पर हेजल की मुलाकात अगस्तेस वॉटर्स से होती है जो की ये रोल सुंशात सिंह ने निभाया हैं. फिल्म का क्लाइमैक्स काफी इमोशनल है. वैल फिल्म का क्लाइमैक्स 'दिल बेचारा' को देखने के बाद ही पता चल पाएगा और अगर ये फिल्म हूबहू वैसी बनी है तो ये फिल्म आपको जरुर रुलाएगी.