सुशांत सिंह की भांजी कात्यायनी ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपने दिल की बात, जानिए क्या कहा
सुशांत सिंह राजपूत मामले का असर पूरे देश के लोगों पर देखने को मिल रहा है. एक्टर के निधन को दो महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है. लेकिन ये केस हर दिन लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्टर की भांजी ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनका परिवार अभी तक उबर नहीं पा रहा है. लगातार परिवार के सदस्य सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर इमोशनल होते नजर आ रहे हैं. वहीं सुशांत से जुड़ी कई फोटो भी उनके परिवार की तरफ से सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर की जा रही हैं. इसी बीच सुशांत की भांजी कात्यायनी ने मामा को याद कर एक इमोनशनल पोस्ट शेयर किया है.
सुशांत की भांजी मल्लिका सिंह ने एक पोस्ट शेयर किया है जो काफी चर्चा मे है.
I can’t even begin to imagine what it would feel like to be drugged without your knowledge, be told you’re crazy when it takes effect, and keep you in that loop for months. It would take a lot cruelty to continuously play with someone like that.
— Mallika (@_mallika_singh) August 27, 2020
मल्लिका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘मैं तो इसकी कल्पना भी नहीं कर पा रही कि कैसा महसूस होगा जब आपको पता ही नहीं हो और आपको ड्रग्स दिए जा रहे हों. जब इसका असर हो तो कहा जाए कि आप पागल हैं. आपको महीनों तक ऐसे ही बांधकर रखा जाए. किसी के साथ लगातार ऐसा खेल खेलने के लिए बहुत क्रूरता की जरूरत होगी. उनकी अनुपस्थिति, उनके साथ क्या हुआ, इस सबने मुझे तब से ही अजीब सी कश्मकश में रखा है. सांस लेना मुश्किल हो गया है. उन्हें क्यों इस तरह पीड़ा दी गई? उनकी मुस्कुराहट, उनकी जिंदगी से ज्यादा कीमती क्या था? यह सब समझने में मैं पूरी तरह से असमर्थ हूं.’
We lost our boy @itsSSR, not our resolve to fight. #Unitedforjustice pic.twitter.com/5ha8Mtnlcz
— United For Justice (@sushantf3) August 26, 2020
सुशांत सिंह राजपूत केस में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स एंगल को लेकर मुकदमा दर्ज किया है. आपको बता दें, सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत ने ये कदम क्यों उठाया ये जांच का विषय है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सुशांत कई दिनों से डिप्रेशन में थे.